एक ओवर में पांच विकेट लेकर इंडोनेशिया के गीड प्रियांदना ने रचा इतिहास
दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने बाली में कंबोडिया के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Dec-2025 • 4 hrs ago
गीड प्रियांदना उस गेंद के साथ, जिससे उन्होंने इतिहास रचा • Indonesia Cricket
इंडोनेशिया के 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ गीड प्रियांदना ने T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच (जहां फ़ॉल-ऑफ़-विकेट्स का आंकड़ा उपलब्ध है)
के एक ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ (पुरुष या महिला क्रिकेट मिलाकर) बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मंगलवार को बाली में कंबोडिया के ख़िलाफ़ पहले T20I में किया।
प्रियांदना ने यह कारनामा तब किया, जब 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कंबोडिया की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 106 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। अपना पहला ओवर डालते हुए प्रियांदना ने पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने इस क्रम में शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथानक को पवेलियन भेजा।
इसके बाद उन्होंने एक डॉट गेंद फेंका और फिर मोंगदारा सॉक को आउट किया। इसके बाद उन्होंने एक वाइड फेंकने के बाद पेल वेननक को आउट कर मैच समाप्त कर दिया। इस ओवर में कंबोडिया सिर्फ़ एक रन ही बना सकी, जो अंतिम दो विकेटों के बीच आई एक वाइड से आया और उनकी टीम 60 रन से यह मैच हार गई।
प्रियांदना ने इससे पहले पारी की शुरुआत करते हुए धर्मा केसुमा के साथ 11 गेंदों में 6 रन भी बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज़ केसुमा ने इंडोनेशिया के लिए बल्लेबाज़ी का नेतृत्व किया और 68 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे।
हालांकि पुरुष T20 क्रिकेट में यह कारनामा इससे पहले दो बार हो चुका है। अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे T20 कप में UCB-BCB एकादश की ओर से खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के ख़िलाफ़ एक ओवर में पांच विकेट लिए थे। दूसरी बार ऐसा तब हुआ था, जब कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2019-20 के सेमीफ़ाइनल में हरियाणा के पांच बल्लेबाज़ों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा था।
हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट लेने का यह पहला मामला है, लेकिन इससे पहले एक ओवर में चार विकेट लेने के 14 उदाहरण मौजूद हैं। इनमें सबसे प्रसिद्ध घटना वह है, जब श्रीलंका के लसित मलिंगा ने 2019 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक T20I में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए थे।
