क्या श्रीलंका के ख़िलाफ़ वैष्णवी शर्मा का होगा डेब्यू?
भारत ने विशाखापट्टनम में पिछला T20I 2014 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ ही खेला था
ESPNcricinfo स्टाफ़
20-Dec-2025 • 4 hrs ago
Vaishnavi Sharma सहित भारत तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है • ICC/Getty Images
रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज़ का पहला मुक़ाबला खेला जाएगा। यह मुक़ाबला विशाखापट्टनम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। महिला वनडे विश्व कप जीत के बाद भारत पहली बार मैदान में उतरेगा। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित एकादश और पिच रिपोर्ट पर नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XI
भारत इस मुक़ाबले में तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है। चूंकि राधा यादव भारतीय दल से बाहर हैं, ऐसे में वैष्णवी शर्मा को डेब्यू का मौक़ा मिल सकता है। वहीं अन्य दो स्पिनर दीप्ति शर्मा और एन श्री चरणी हो सकती हैं।
भारत (संभावित XI) : 1 शेफ़ाली वर्मा, 2 स्मृति मांधना, 3 जेमिमाह रॉड्रिग्स, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमनजोत कौर, 6 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 7 दीप्ति शर्मा, 8 स्नेह राणा/वैष्णवी शर्मा, 9 क्रांति गौड़/अरुंधति रेड्डी, 10 रेणुका सिंह, 11 एन श्री चरणी
विकेटकीपर बल्लेबाज़ अनुष्का संजीवना श्रीलंकाई दल से बाहर हैं, ऐसे में कौशिनी नुत्यांगना उनकी जगह लेंगी।
श्रीलंका (संभावित XI) : 1 चमरी अतापत्तू (कप्तान), 2 विष्मी गुणारत्ने, 3 हर्षिता समराविक्रमा, 4 कविषा दिल्हारी, 5 नीलाक्षिका सिल्वा, 6 कौशिनी नुत्यांगना, 7 मानुदी ननायाक्करा, 8 इनोका रनावीरा/नीमाशा मदुशानी, 9 इनोशी प्रियदर्शनी, 10 शशिनी गिमहानी, 11 मल्की मदारा
पिच और परिस्थितियां
भारत ने विशाखापट्टनम में अंतिम T20I 2014 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ ही खेला था। यहां पर खेले गए छह T20I में पहली पारी का औसत स्कोर 115 रहा है। हालांकि हालिया वनडे विश्व कप में यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू साबित हुआ। मैच के आगे बढ़ने के साथ ओस का असर देखने को मिल सकता है। मौसम के साफ़ रहने का अनुमान है और मैच की शुरुआत के समय तापमान 23 डिग्री रह सकता है।
