विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के शुरुआती दो मैचों में खेलेंगे रोहित
मुंबई ने घोषित कर दी है टीम - सूर्यकुमार, यशस्वी, अजिंक्य और दुबे को नहीं किया गया है शामिल
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Dec-2025 • 18 hrs ago
रोहित और जायसवाल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में खेले थे • AFP/Getty Images
रोहित शर्मा मुंबई के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले दो मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले दो मैचों के लिए टीम घोषित कर दी है। भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी जैसे यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव इस टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहते हैं। अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे भी शुरूआती मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।
रोहित 24 दिसंबर को सिक्किम और 26 दिसंबर को उत्तराखंड के ख़िलाफ़ जयपुर में मैदान में उतरेंगे। जायसवाल वर्तमान में पेट की गंभीर बीमारी के कारण पुणे के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जो उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के दौरान हुई थी। चयन समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल टीम से अनुमति मिलते ही उन्हें टीम में वापस शामिल कर लिया जाएगा।
शार्दुल ठाकुर को कप्तानी सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने ओपनर ईशान मुलचंदानी को पहली बार टीम में शामिल कर एक बड़ा मौक़ा दिया है। इसके अलावा सरफ़राज़ खान (329 रन) और उनके छोटे भाई मुशीर खान भी टीम में शामिल हैं।
50 ओवर के इस टूर्नामेंट के एलीट डिवीज़न के मैचों का आयोजन 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में खेला जाएगा और उसके बाद बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में 12 से 18 जनवरी तक नॉकआउट मुक़ाबले खेले जाएंगे।
मुंबई की टीम ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश के साथ मौजूद है जिसके मैच जयपुर में होंगे। 24 दिसंबर को टूर्नामेंट के पहले दिन मुंबई का सामना सिक्किम से होगा।
विजय हजारे ट्रॉफ़ी के पहले दो मैचों के लिए मुंबई की टीम
रोहित शर्मा (दो मैच), शार्दुल ठाकुर (कप्तान), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), ईशान मूलचंदानी, शम्स मुलानी, मुशीर खान, तनुश कोटियन, अंगकृष रघुवंशी, तुषार देशपांडे, सरफ़राज़ खान, ओंकार तरमाले, सिद्देश लाड, सिल्वेस्टर डिसूजा, चिन्मय सुतार्म, साईराज पाटिल, आकाश आनंद (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे।
