मैच (13)
अंडर-19 विश्व कप (2)
WPL (2)
SA20 (2)
BPL (2)
BBL (2)
Hong Kong All Stars (2)
IND vs NZ (1)
ख़बरें

शराब पीने के आरोपों के बीच ECB करेगी बेन डकेट के वीडियो की जांच 

X पर पोस्ट की गई रिकॉर्डिंग में टीम ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ की हालत ठीक नहीं दिख रही

Ben Duckett played on against Scott Boland, Australia vs England, 2nd Test, Brisbane, 3rd day, December 6, 2025

Ben Duckett के लिए काफ़ी कठिन रहा है ऐशेज़ दौरा  •  Getty Images

ECB उस वीडियो की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है, जिसमें इंग्लैंड के बेन डकेट को नशे की हालत में टीम होटल वापस जाने का रास्ता ढूंढने में असमर्थ दिखाया गया है। यह घटना दूसरे और तीसरे ऐशेज़ टेस्ट के बीच नोसा में टीम के मिनी-ब्रेक के दौरान की बताई जा रही है।
यह वीडियो मंगलवार को X जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था पर सामने आया। पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की के इस बात की पुष्टि करने के कुछ ही घंटों बाद कि सनशाइन कोस्ट के रिसॉर्ट टाउन की इस यात्रा की जांच की जाएगी। यह यात्रा ब्रिस्बेन में आठ विकेट की हार के बाद हुई थी, जिससे इंग्लैंड सीरीज़ में 2-0 से पीछे हो गया था।
नोसा में चार दिन, जिसे ECB ने छुट्टी नहीं बताया, हेड कोच ब्रेंडन मक्कलम ने एक साल पहले ही तय किए थे। उनका मानना था कि इससे खिलाड़ी तरोताज़ा होंगे। इस दौरान टीम के लिए कोई ट्रेनिंग शेड्यूल नहीं था और कई खिलाड़ियों ने इस समय का भरपूर इस्तेमाल किया।
हालांकि, एडिलेड में इंग्लैंड ने इस दौरे का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, फिर भी उन्हें 82 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज़ में अजेय बढ़त लेकर सिर्फ़ 11 दिनों के भीतर ऐशेज़ अपने नाम कर लिया। मेलबर्न में शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले MCG में बोलते हुए, की ने कहा कि वह इस यात्रा की जांच करेंगे, लेकिन उनका मानना है कि खिलाड़ी "काफ़ी हद तक अच्छे व्यवहार में" थे।
ECB के एक बयान में कहा गया, "हमें सोशल मीडिया पर घूम रहे कंटेंट की जानकारी है। हम व्यवहार को लेकर ऊंचे मानक रखते हैं। यह स्वीकार करते हुए कि खिलाड़ी अक्सर कड़ी निगरानी में रहते हैं। जब आचरण अपेक्षाओं से नीचे जाता है, तो हमारे पास स्थापित प्रक्रियाएं हैं। हम उन खिलाड़ियों का भी समर्थन करते हैं जिन्हें सहायता की ज़रूरत होती है। तथ्यों की पुष्टि होने तक हम इस स्तर पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।"
इंग्लैंड के अपेक्षाकृत भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक रहे डकेट के लिए यह ऐशेज़ सीरीज़ मुश्किल रही है। तीन टेस्ट में 16.16 की औसत से सिर्फ़ 97 रन बनाकर वह मेहमान टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ों में दोनों ही मानकों पर सबसे नीचे रहे, उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रहा।
31 वर्षीय डकेट का ऐशेज़ दौरों में पहले भी विवादों से नाता रहा है। आठ साल पहले, 2017-18 सीरीज़ के लिए लायंस स्क्वॉड का हिस्सा रहते हुए, उन्हें पर्थ के एवेन्यू बार में जेम्स एंडरसन पर ड्रिंक उड़ेलने के मामले में ECB द्वारा जुर्माने और निलंबन के साथ घर भेज दिया गया था

विदूशन अहंतराजा ESPNcricinfo के एसोसिएट एडिटर हैं