अलर्ट जारी : केरला के तिरुवनंतपुरम से उठे अर्शदीप-चाहर नामक तूफ़ान से साउथ अफ़्रीका परेशान
मेहमान टीम ने गंवाए सिर्फ़ नौ रन पर पांच विकेट

तिरुवनंतपुरम में भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच चल रहे पहले मैच में दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने दर्शनीय स्विंग गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया। पहले 15 ही गेंदों में दोनों गेंदबाज़ों ने मेहमानों की आधी टीम को पवेलियन वापस भेज दिया।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की हिंदी कॉमेंट्री के ज़रिए जानते हैं कि भारतीय गेंदबाज़ों ने ये विकेट कैसे चटकाए।
0.6 (पहला ओवर) चाहर, बवूमा को, आउट
बवूमा का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया दीपक ने, ऑफ़ स्टंप पर गिर कर अंदर आई गेंद, ड्राइव करने गए बवूमा और बल्ले और पैड के बीच इतनी गैप की फ़ुटबॉल भी होता तो उसके बीच से निकल जाता, पहला झटका साउथ अफ़्रीका को
1.2 अर्शदीप, डिकॉक को, आउट
ये लीजिए! डिकॉक ने अपने विकेटों में ही गेंद को खेल दिया है, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी, रूम मिला था, कट करने गए और गेंद अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में समा गई, तीन गेंदों में दूसरा झटका मेहमानों को
1.5 अर्शदीप, रुसो को, आउट
रुसो आए और रुसो गए, पहली ही गेंद सटीक लाइन पर, ऑफ़ स्टंप के बाहर आगे की गेंद, पड़कर बाहर की ओर निकली, पांव चला नहीं, ड्राइव करने गए रुसो और बाहरी किनारा लेकर गेंद पंत के सुरक्षित दस्तानों में चली गई
1.6 अर्शदीप, मिलर को, आउट
ये क्या हो रहा है साउथ अफ़्रीका के लिए?, अर्शदीप के सामने नतमस्तक नज़र आ रहे हैं साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़, मिलर को अंदर आई गेंद, ड्राइव करने गए, पूरी तरह से चूके और मिडिल स्टंप उखड़ गया
2.3 चाहर, स्टब्स को, आउट
पंद्रह गेंदों में आधी साउथ अफ़्रीकी टीम को पवेलियन भेज दिया है भारत ने, ऑफ़ स्टंप के काफी बाहर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, कट करने चले गए, बाहरी किनारा लेकर डीप थर्ड की ओर गई गेंद, वहां फ़ील्डर ने आगे की ओर भागते हुए बढ़िया कैच लपका, साउथ अफ़्रीकी डगआउट हैरान, परेशान
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.