News

चेन्नई सुपर किंग्स ने डॉमिनिक ड्रेक्स को सैम करन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा

वेस्टइंडीज़ के इस ऑलराउंडर के लिए सीपीएल का सत्र शानदार रहा था

सीपीएल 2021 में सेंट कीट्स एंड नीविस पेट्रियट्स की ओर से खेलते हुए डॉमिनिक ड्रेक्स ने अहम भूमिका निभाई थी  CPL T20 via Getty Images

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर डॉमिनिक ड्रेक्स को चोटिल सैम करन की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाक़ी बचे मैचों के लिए टीम के साथ जोड़ा है। करन चोट की वजह से अब आईपीएल के साथ साथ टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं रहेंगे

Loading ...

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ड्रेक्स मुंबई इंडियंस के नेट गेंदबाज़ थे और अब वह चेन्नई के साथ होंगे जो प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। ड्रेक्स आज होने वाले चेन्नई के आख़िरी लीग मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए हैं यानी पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ वह इस मुक़ाबले में चयन के लिए उपलब्ध हैं। 23 वर्षीय ड्रेक्स कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट कीट्स एंड नीविस पेट्रियट्स का हिस्सा थे जिसकी कप्तानी ड्वेन ब्रावो कर रहे थे।

बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 11 सीपीएल मुक़ाबलों में 16 विकेट झटके थे, लेकिन उन्होंने सुर्ख़ियां बटोरीं थीं फ़ाइनल मुक़ाबले में अपने बल्ले से 24 गेंदों पर 48 नाबाद रनों की पारी की वजह से। इस पारी की बदौलत ही सेंट कीट्स ने सेंट लूसिया को हराते हुए सीपीएल का ख़िताब जीता था। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच से भी नवाज़ा गया था। ड्रेक्स ने 19 टी20 मैचों में अब तक 20 विकेट लिए हैं और बल्ले से 159.37 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं।

करन इस यूएई लेग में चेन्नई के लिए सिर्फ़ दो मैच ही खेल पाए थे। पिछले दो मैच गेंद से उनके लिए निराशाजनक रहे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ तो उन्होंने लगातार दो मैचों में क्रमश: 56 और 55 रन लुटा दिए थे। पूरे सीज़न में उन्होंने नौ मैचों में नौ विकेट लिए थे, और चार पारियों में 56 रन बनाए थे।

Dominic DrakesSam CurranChennai Super KingsPunjab KingsKings vs PatriotsCSK vs PBKSCaribbean Premier LeagueIndian Premier League

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।