फ़ैंटसी XI: रबाडा और मार्श के हाथों में सौंपिए टीम की बागडोर
नॉर्खिए ने आईपीएल में मैच के सभी चरणों में समान रूप से विकेट झटके हैं

मई 16, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
सुरक्षित एकादश: ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टन, मिचेल मार्श (उपकप्तान), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा (कप्तान), अनरिख़ नॉर्खिए
कप्तान: कगिसो रबाडा
यह साउथ अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ 14 मई के अंत तक इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं। उन्होंने 11 मैचों में कुल 21 विकेट लिए हैं। वह पावरप्ले के साथ-साथ पारी के अंतिम चरण में भी काफ़ी प्रभावशाली रहे हैं। पावरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने नौ जबकि 16-20 ओवरों के बीच गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने आठ विकेट अपने नाम किए हैं। डीवाई पाटिल में आख़िरी बार खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 33 रन देकर चार विकेट झटके थे।
उपकप्तान: मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ अपने पिछले मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने बल्ले से 62 गेंदों में 89 रन स्कोर करने के साथ-साथ 25 रन देकर दो विकेट भी लिए थे। उन्होंने इस सीज़न में 147.91 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। जबकि सिर्फ़ दो बार ही उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर होना पड़ा है।
धाकड़ खिलाड़ी
जॉनी बेयरस्टो: बेयरस्टो इस सीज़न में बतौर सलामी बल्लेबाज़ कमाल दिखा रहे हैं। उन्होंने पिछली दो पारियों में पारी की शुरुआत करते हुए 56 (40) और 66(29) रन बनाए हैं। आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज़ उन्होंने 29 पारियों में 1094 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42 जबकि स्ट्राइक रेट 145 का रहा है।
लियम लिविंगस्टन: बड़े शॉट्स खेलने के लिए मशहूर लिविंगस्टन इस सीज़न पंजाब के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 12 मुक़ाबलों में 385 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा है जो कि इस सीज़न सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 15 बल्लेबाज़ों में सबसे अधिक है। स्पिनर्स के ख़िलाफ़ दस पारियों में उन्होंने 142.69 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। जबकि सिर्फ़ तीन बार ही वह स्पिनर की गेंदों पर आउट हुए हैं।
ज़रा हट के
अनरिख़ नॉर्खिये: चोट से उबरने के बाद साउथ अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ ने बेहतरीन वापसी करते हुए तीन मुक़ाबलों में छह विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने कुल 40 आईपीएल विकेटों में सभी चरणों में एक समान रूप से ही विकेट लिए हैं। नॉर्खिये ने पावरप्ले में 13, मध्य ओवरों में 13 और 16-20 ओवरों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
भानुका राजापक्षा: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अब तक इस सीज़न में खेली कुल आठ पारियों में 162.90 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं। हालांकि वह अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं लेकिन उन्होंने कुल पांच बार 25 के स्कोर को पार किया है।
यहा एकादश होगा बड़ा दांव : जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, मयंक अग्रवाल, रोवमन पॉवेल, मिचेल मार्श, लियम लिविंगस्टन, कुलदीप यादव, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अनरिख़ नॉर्खिये (उपकप्तान)
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.