फ़ैंटसी XI : कॉन्वे के कमाल और दमदार डेविड पर कीजिए भरोसा
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित का बल्ला बढ़-चढ़कर बोलता है

12 मई : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 59वां मैच, वानखेड़े स्टेडियम
सुरक्षित एकादश : इशान किशन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, डेवन कॉन्वे (कप्तान), टिम डेविड (उपकप्तान), तिलक वर्मा, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन, महीश थीक्षना
कप्तान : डेवन कॉन्वे
विदेशी सलामी बल्लेबाज़ और चेन्नई सुपर किंग्स की एक अनोखी प्रेम कहानी रही है। मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, शेन वॉटसन, फ़ाफ़ डुप्लेसी के बाद डेवन कॉन्वे इस सूची में शामिल हो चुके हैं। अपने पिछले तीन मैचों में 87, 56 और 85 का स्कोर बनाकर वह शानदार लय में नज़र आए हैं। ख़ासकर स्पिन के विरुद्ध वह आग बनकर बरसे हैं। स्पिन के ख़िलाफ़ उन्होंने 196.55 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं।
उपकप्तान : टिम डेविड
गेंद को मैदान के बाहर भेजने की क्षमता रखने वाले टिम डेविड चेन्नई की डेथ गेंदबाज़ी के विरुद्ध ज़्यादा से ज़्यादा रन बटोरने का प्रयास करेंगे। उम्मीद के विपरित, 2021 से खेले गए सभी टी20 मैचों में स्पिन के ख़िलाफ़ उनकी औसत (40.88) काफ़ी बेहतर रही है।
इन्हें ज़रूर चुने
इशान किशन : झारखंड के युवा विकेटकीपर इशान किशन ने हालिया मैचों में 51 और 45 रन बनाकर अपनी फ़ॉर्म को वापस पा लिया हैं। चेन्नई के विरुद्ध उन्होंने सात मैचों में 34 की औसत से 174 रन बनाए हैं। पावरप्ले में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह इस सीज़न में पहले छह ओवरों के दौरान केवल तीन बार आउट हुए हैं।
ड्वेन ब्रावो : वेस्टइंडीज़ के दिग्गज चैंपियन ड्वेन ब्रावो इस सीज़न में चेन्नई की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। आईपीएल के इतिहास में ब्रावो ने मुंबई के विरुद्ध सर्वाधिक 33 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में भी वह प्रभावशाली रहे हैं और इस सीज़न वानखेड़े में खेले गए दो मैचों में उनके नाम पांच सफलताएं हैं।
ज़रा हट के
रोहित शर्मा : मुंबई के कप्तान रोहित भले ही इस सीज़न में लय में नज़र नहीं आए हैं, जब बात वानखेड़े स्टेडियम की आती है तब उनके बल्ले से रनों की उम्मीद करना वाजिब है। इस मैदान पर रोहित ने टी20 मैचों में सर्वाधिक 1990 रन बनाए हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले छह मैचों में उनके स्कोर रहे है - 39, 71, 55, 24. 28, 47।
महीश थीक्षना : आठ मैचों में 12 विकेट लेकर महीश थीक्षना आईपीएल के इमर्जिंग प्लेयर का ख़िताब हासिल करने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। पावरप्ले में उनके नाम छह विकेट है जो किसी भी स्पिर के लिए इस सीज़न में सर्वाधिक है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : इशान किशन (कप्तान) , रोहित शर्मा, डेवन कॉन्वे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, सिमरजीत सिंह, महीश थीक्षना, कुमार कार्तिकेय
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.