Fantasy

फ़ैंटसी XI : कॉन्वे और शमी को अपनी फ़ैंटसी टीम का नेतृत्व देना सुरक्षित है

मोईन पर दांव ज़रूर लगाएं लेकिन उन्हें टीम का कप्तान न बनाएं

मोईन अली ने पिछले कुछ मुक़ाबलों में गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है  BCCI

मई 15, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, 62वां मैच, वानखेड़े स्टेडियम

Loading ...

सुरक्षित एकादश : ऋद्धिमान साहा, डेवन कॉन्वे (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, हार्दिक पंड्या, मोईन अली, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी (उपकप्तान), ड्वेन ब्रावो, यश दयाल, सिमरजीत सिंह

कप्तान : डेवन कॉन्वे

पिछले मुक़ाबले में दुर्भाग्यशाली रहे न्यूज़ीलैंड के इस बल्लेबाज़ ने इस सीज़न में अब तक बढ़िया बल्लेबाज़ी की है। कॉन्वे ने पांच पारियों में 154 के स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए हैं। मध्य ओवरों के दौरान भी कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 179.74 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। इस अवधि में वह सिर्फ़ एक बार आउट हुए हैं।

उपकप्तान : मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने इस सीज़न के 12 मुक़ाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इस सीज़न गुजरात के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं। मोहम्मद शमी ने वानखेड़े के मैदान पर गेंदबाज़ी करते हुए कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इस सीज़न इस स्टेडियम पर खेले अपने दोनों मैचों में उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए हैं।

धाकड़ खिलाड़ी

ड्वेन ब्रावो : आईपीएल के लीडिंग विकेट टेकर को भले ही मुंबई के ख़िलाफ़ खेले पिछले मुक़ाबले में कोई विकेट नहीं मिला हो लेकिन वह इस सीज़न में अब तक खेले दस मुक़ाबलों में 16 विकेट अर्जित कर चुके हैं। इन 16 विकेटों में से 11 तो उन्होंने डेथ ओवर्स के दौरान झटके हैं।

मोईन अली : इंग्लैंड का यह हरफ़नमौला खिलाड़ी भले ही अपने पिछले सीज़न के अनुरूप इस सीज़न में बल्लेबाज़ी न कर पाया हो लेकिन इस सीज़न भी मोईन अली ने कुछ उपयोगी और महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। 2019 से लेकर अब तक वह वानखेड़े में पांच बार 25 या उससे अधिक रन बना चुके हैं, जबकि छह मुक़ाबलों में उन्होंने सात विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ज़रा हट के

राहुल तेवतिया : हरियाणा के इस हरफ़नमौला खिलाड़ी ने इस सीज़न अपनी टीम कम को कुछ मुक़ाबले जिताए हैं। वानखेड़े स्टेडियम तेवतिया के पसंदीदा स्टेडियम में से एक है। यहां उन्होंने 11 पारियों में 55.20 के औसत से 276 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उनका स्ट्राइक रेट 158 का रहा है। वहीं इस सीज़न भी उन्होंने इस मैदान पर 40 नाबाद रनों की दो ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं।

यश दयाल : यश दयाल ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। अपना पहला सीज़न खेल रहे इस तेज़ गेंदबाज़ ने अब तक खेले पांच मुक़ाबलों में नौ विकेट अपने नाम किए हैं। एक भी मैच में वह खाली हाथ नहीं लौटे हैं। डेथ ओवर्स में उन्होंने कुल चार ओवर डाले हैं और महज़ 25 रन ख़र्च करते हुए उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए हैं।

यह एकादश होगा बड़ा दांव : एमएस धोनी, अंबाती रायुडू, डेविड मिलर, डेवन कॉन्वे, मोईन अली (कप्तान), राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, राशिद ख़ान, मुकेश चौधरी (उपकप्तान), महीश थीक्षना

Devon ConwayMohammed ShamiDwayne BravoMoeen AliRahul TewatiaYash DayalGujarat TitansChennai Super KingsCSK vs GTIndian Premier League