Fantasy

फ़ैंटसी XI : लिविंगस्टन को सौंपी जा सकती है कमान

ब्रावो ने वानखेड़े पर खेले आईपीएल के कुल 17 मुक़ाबलों में 15 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए हैं

ब्रावो ने वानखेड़े पर खेले कुल 17 मुक़ाबलों में 15 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए हैं।  BCCI

25 अप्रैल, 38वां मैच, पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

Loading ...

सुरक्षित एकादश : जितेश शर्मा, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, शिवम दुबे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़,ड्वने प्रीटोरियस, लियम लिविंगस्टन (कप्तान), ड्वेन ब्रावो,कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, महीश थीक्षना

कप्तान : लियम लिविंगस्टन

इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ने इस सीज़न में पंजाब के लिए 182.25 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 226 रन बनाया है। पंजाब की टीम की तरफ़ से लियम लिविंगस्टन सबसे ज़्यादा ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी हैं। बीच के ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट 170 से भी ज़्यादा होती है, जो मौजूदा आईपीएल में सबसे अधिक है।

उपकप्तान : शिवम दुबे

चेन्नई के लिए शिवम सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने सात पारियों में 161.48 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। स्पिनर्स के ख़िलाफ़ भी वह धाकड़ बल्लेबाज़ी करते हैं। इस सीज़न में स्पिनर्स की गेंदों पर वह सिर्फ़ एक बार आउट हुए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 141.17 के स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं।

इन्हें ज़रूर चुनें

ड्वेन ब्रावो : इस सीज़न ड्वेन ब्रावो ने सात मुक़ाबलों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इस सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें गेंदबाज़ी करना काफ़ी भाता है। ब्रावो ने वानखेड़े पर खेले आईपीएल के कुल 17 मुक़ाबलों में 15 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए हैं।

राहुल चाहर : सात मुक़ाबलों में दस विकेट अपने नाम कर राहुल चाहर इस सीज़न में अब तक पंजाब किंग्स के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। चेन्नई के ख़िलाफ़ भी उनका रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है। चाहर ने चेन्नई के ख़िलाफ़ खेले नौ मुक़ाबलों में नौ विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने महज़ 5.79 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। पिछली बार जब वह चेन्नई के ख़िलाफ़ खेले थे, तब उन्होंने 25 रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था।

ज़रा हट के

ड्वेन प्रिटोरियस: भले ही ड्वेन प्रिटोरिस ने इस सीज़न में सिर्फ़ तीन मुक़ाबले खेले हैं, लेकिन उन्होंने हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रिटोरियस ने इन तीन मैचों में चार विकेट झटके हैं, जबकि 18 गेंदों में 30 रन बनाने के साथ उन्होंने एक कैच भी लिया है। 2021 के आगाज़ से प्रिटोरियस ने 17 टी20 मुक़ाबलों में 15.69 के औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़: पिछले सीज़न के ऑरेंज कैप विजेता रहे ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस बार अधिकतर मौक़ों पर शांत ही रहा है। उन्होंने इस सीज़न में सिर्फ़ एक अर्धशतक जड़ा है। गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेले मुक़ाबले में 48 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए थे। हालांकि उनके जल्द ही लय में लौटने की पूरी संभावना है।

यह एकादश होगा बड़ा दांव: जितेश शर्मा, रॉबिन उथप्पा (उपकप्तान), शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख़ ख़ान, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, लियम लिविंगस्टन, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, राहुल चाहर, मुकेश चौधरी

Liam LivingstoneDwayne BravoDwaine PretoriusChennai Super KingsPunjab KingsPBKS vs CSKIndian Premier League