फ़ैंटसी XI : सैमसन को फ़ैंटसी टीम की कमान सौंपना कितना सुरक्षित है?
मुंबई के ख़िलाफ़ पिछली पांच पारियों में बटलर ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं
राहुुल मणिराजा
29-Apr-2022
बटलर इस सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा 499 रन वाले बल्लेबाज़ हैं • PTI
अप्रैल 30, 44वां मैच, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, डीवाई पाटिल स्टेडियम
सुरक्षित एकादश : जॉस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्जकुमार यादव, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पड़िकक्ल, तिलक वर्मा (उपकप्तान), डेनियल सैम्स, युज़वेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा
कप्तान : जॉस बटलर
इंग्लैंड का यह बल्लेबाज़ इस सीज़न में बल्लेबाज़ी के हर आयाम में अव्वल साबित हुआ है। इस सीज़न में अब तक सबसे अधिक 499 रन बनाने के साथ-साथ व्यक्तिगत उच्चम स्कोर (116), सबसे ज़्यादा 50 से अधिक रन (5), सबसे अधिक 32 छक्के बटलर के ही नाम हैं। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेली पिछली पांच पारियों में बटलर ने 100,41,70,89 और नाबाद 94 रन बनाए हैं।
उपकप्तान : तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 686 वंडरविंस फ़ैंटसी प्वाइंट्स अर्जित किए हैं। अपना पहला सीज़न खेल रहे तिलक वर्मा ने मिडल ओवर में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 144.37 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं। डीवाई पाटिल में वर्मा ने राजस्थान के ख़िलाफ़ 61 और चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी।
धाकड़ खिलाड़ी
युज़वेंद्र चहल : युज़वेंद्र चहल इस समय पर्पल कैप होल्डर हैं। उन्होंने आठ मुक़ाबलों में 12.61 के औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2019 से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेले कुल सात मुक़ाबलों में उन्होंने 8 की इकॉनमी से 14 विकेट झटके हैं।
शिमरॉन हेटमायर : वेस्टइंडीज़ का यह विस्फोटक बल्लेबाज़ इस सीज़न में अब तक लय में नज़र आया है। हेटमायर ने अब तक खेली कुल आठ पारियों में 56.75 के औसत और 171.96 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न में डेथ ओवर्स के दौरान सबसे ज़्यादा 153 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। यह रन उन्होंने 246.77 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
ज़रा हट के
ट्रेंट बोल्ट : इस सीज़न पहले चार मुक़ाबलों में सात विकेट अपने नाम करने के बाद बोल्ट के प्रदर्शन में हल्की गिरावट आई है। हालांकि अपनी पुरानी फ़्रैंचाइज़ी मुंबई के ख़िलाफ़ बोल्ट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। बोल्ट ने मुंबई के ख़िलाफ़ खेले अपने पिछले पांचों मुक़ाबलों में विकेट लिए हैं।
डेनियल सैम्स : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स के लिए भी यह सीज़न उतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि बाएं हाथ का यह तेज़ गेंदबाज़ मुंबई के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट छह विकेट लेने वाले चार गेंदबाज़ों में से एक है। सैम्स ने यह विकेट पांच मुक़ाबलों में लिए हैं। सैम्स की बल्लेबाज़ी करने की क्षमता उन्हें ज़रा हट के बनाती है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव : जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिमरॉन हेटमायर, आर अश्विन, ऋतिक शौकीन, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट(उपकप्तान), जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह