फ़ैंटसी XI : राहुल चाहर पर दांव लगाना आएगा काम
शिखर धवन को भी कप्तान बनाना हो सकता है अच्छा फ़ैसला

8 अप्रैल : पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, ब्रेबोन स्टेडियम
सुरक्षित XI: जितेश शर्मा, शिखर धवन (कप्तान), डेविड मिलर, भानुका राजापक्षा, शुभमन गिल, लियम लिविंगस्टन, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कगिसो रबाडा, लॉकी फ़र्ग्युसन, राहुल चाहर (उप कप्तान)
कप्तान : शिखर धवन
पंजाब किंग्स के ओपनर को तीनों ही मैचों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उन्हें अभी भी इस सीज़न में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना बाक़ी है। हालांकि वह तीनों ही मैचों में शीर्ष फ़ैंटेसी प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे, ऐसे में उनको चुना जाना ज़रूरी है। उन्होंने यहां पर छह आईपीएल मैचों में तीन बार 50 या उससे ज़्यादा का स्कोर किया है।
उप कप्तान : राहुल चाहर
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में राहुल चाहर ने अब तक इस सीज़न में सबसे ज़्यादा 366 वंडरविंस फ़ैंटेसी ऐप अंक हासिल किए हैं। वह पंजाब के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, उन्होंने तीन मैचों में 10 के औसत और पांच के इकॉनमी से अब तक छह विकेट लिए हैं।
धाकड़ खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या: गुजरात टाइटंस के कप्तान अब तक अच्छी लय में दिखे हैं। उन्होंने 33 और 31 रन की पारी खेली है। उनकी गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण के आईपीएल रिकॉर्ड को देखते हुए उनका सुरक्षित एकादश में चुना जाना ज़रूरी है।
कगिसो रबाडा: आईपीएल 2019 से डेथ ओवरों में साउथ अफ़्रीका के इस तेज़ गेंदबाज़ ने सबसे ज़्यादा 40 पारियों में 39 विकेट लिए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए पिछले मैच में बल्ले से भी रन बनाए थे, जब उन्होंने केकेआर के ख़िलाफ़ 16 गेंद में 25 रन की पारी खेली थी। ऐसे में वह एक ऑलराउंड पैकेज बन जाते हैं।
ज़रा हट के
भानुका राजापक्षा: मारो या चूको रणनीति अभी तक आईपीएल में श्रीलंका के इस खिलाड़ी के लिए कारगर साबित हुई है, जहां उन्होंने दो मैचों में 43(22) और 31(9) की पारी खेली। हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में उन्होंने 143.52 के शानदार स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए थे।
डेविड मिलर: बहुत ही खराब बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म से लेकर लगातार रन बनाने तक, डेविड मिलर ने एक लंबा सफ़र तय किया है। 2021 से उन्होंने 44.26 के औसत और 140.02 के स्ट्राइक रेट से 1018 रन बनाए हैं, जो किसी भी फ़िनिशर के लिए सपनों जैसे आंकड़े हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: मैथ्यू वेड, शिखर धवन, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, विजय शंकर, लियम लिविंगस्टन (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी (कप्तान), राशिद ख़ान, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.