Fantasy

फ़ैंटसी XI : मसल रसल बनाएंगे आपको सफल

याद रखिएगा कि मारक्रम ने कोलकाता के विरुद्ध पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा था

सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ पिछले मैच में आंद्रे रसल ने सर्वाधिक फ़ैंटसी अंक कमाए थे  BCCI

14 मई : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 61वां मैच, एमसीए स्टेडियम, पुणे

Loading ...

सुरक्षित एकादश : निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल (कप्तान), एडन मारक्रम, सुनील नारायण, टिम साउदी (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, फ़ज़ल हक़ फ़ारुक़ी

कप्तान : आंद्रे रसल

उमेश यादव और पैट कमिंस की ग़ैरमौजूदगी में उम्मीद है कि आंद्रे रसल गेंदबाज़ी में पूरे चार ओवर डालेंगे और विकेट अपने नाम करेंगे। वह 14 विकेटों के साथ कोलकाता के लिए इस सीज़न में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच इस सीज़न में खेले गए पिछले मुक़ाबले में दो विकेट लेकर और 49 रन बनाकर रसल ने सर्वाधिक फ़ैंटसी अंक कमाए थे।

उपकप्तान : टिम साउदी

पहली पसंद नहीं होने के बावजूद टिम साउदी ने इस सीज़न में कोलकाता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 7.22 की किफ़ायती इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 12 विकेट झटके हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ अपने पिछले पांच मैचों में वह आठ की इकॉनमी से आठ शिकार कर चुके हैं।

जगदीश सुचित इस सीज़न में खेले गए किसी भी मैच से खाली हाथ नहीं लौटे हैं  BCCI

इन्हें ज़रूर चुने

एडन मारक्रम : एडन मारक्रम इस सीज़न में निरंतरता के साथ रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। नौ पारियों में 65.20 की औसत और 142.98 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम 326 रन है। कोलकाता के विरुद्ध इस सीज़न के पहले मुक़ाबले में मारक्रम ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रव बनाए थे। साथ ही इस मैदान पर एक मैच में वह अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं।

नितीश राणा : साल 2018 में जब से उन्हें कोलकाता के लिए खेलना शुरू किया हैं, नितीश राणा टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। धीमी शुरुआत के बाद उनकी गाड़ी पटरी पर लौट आई है और पिछले सात मैचों में चार बार उन्होंने 40 रनों का आंकड़ा पार किया हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने सर्वाधिक 394 रन सनराइज़र्स हैदराबाद के विरुद्ध ही बनाए हैं।

ज़रा हट के

जगदीश सुचित : सनराइज़र्स के ख़ेमे में कई धाकड़ खिलाड़ी होने के बावजूद जगदीश सुचित इस सीज़न खेले गए चारों मैचों में फ़ैंटसी लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। प्रत्येक मैच में विकेट लेने वाले सुचित के नाम चार मैचों में 7.28 की इकॉनमी से छह विकेट हैं।

रिंकू सिंह : बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल इस मैदान पर रिंकू सिंह जैसे निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज़ अहम भूमिका निभाएंगे। इस सीज़न में उन्होंने 23 नाबाद, छह, 42 नाबाद, 23 और 35 रनों की पारियां खेली हैं। साथ ही उन्होंने नौ कैच लपके हैं और एक रन आउट भी किया है।

यह एकादश होगा बड़ा दांव : निकोलस पूरन, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल (उपकप्तान), एडन मारक्रम, उमरान मलिक, टिम साउदी, जगदीश सुचित, शिवम मावी

Andre RussellTim SoutheeAiden MarkramNitish RanaJagadeesha SuchithRinku SinghSunrisers HyderabadKolkata Knight RidersKKR vs SRHIndian Premier League