News

लखनऊ के ख़िलाफ़ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे नॉर्खिये और वॉर्नर

वॉर्नर अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं, जबकि नॉर्खिये अब पूरी तरह से फ‍़िट हैं

पिछले कुछ समय से फ‍़िटनेस की समस्या से जूझ रहे थे नॉर्खिये  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ गुरुवार को होने वाले मुक़ाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अनरिख़ नॉर्खिये और डेविड वॉर्नर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर जहां चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे तो नॉर्खिये अब पूरी तरह से फ‍़िट हो गए हैं।

Loading ...

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने कहा, "वॉर्नर अब क्वारंटीन से बाहर हआ गए हैं, ऐसे में वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो कि बेहद अच्छा है।"

उन्होंने कहा, "नॉर्खिये जब से भारत पहुंचे हैं, तब से पिछले कुछ सप्ताह से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपना फ‍़िटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह भी अब चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

समझा जाता है कि कैपिटल्स में टिम सेइफ़र्ट की जगह वॉर्नर को जगह मिलेगी और नॉर्खिये या तो रोवमन पॉवेल या मुस्‍तफ‍़िज़ुर रहमान की जगह लेंगे।

वहीं दूसरी ओर मार्कस स्टॉयनिस भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उपलब्ध रहेंगे, उन्हें ऐंड्रयू टाय या एविन लुईस की जगह खिलाया जाएगा।

Shane WatsonAnrich NortjeDavid WarnerDelhi Capitals