आंकड़े : धोनी और CSK ने तोड़े कौन से रिकॉर्ड?
हर वो नया कीर्तिमान जो IPL फ़ाइनल के दौरान स्थापित हुआ
धोनी एक साल और : आख़िरी गेंद पर थला का आंख बंद कर लेना दर्शाता है उनकी भावुकता
गुजरात के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में चेन्नई की पांचवीं बार ख़िताबी जीत का सटीक विश्लेषण संजय मांजरेकर के साथ5 - चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच आईपीएल ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली हैं। इस मामले में अब चेन्नई ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। सभी टी20 टूर्नामेंट में यह चेन्नई का सातवां ख़िताब है, इस मामले में उसने अब मुंबई और टाइटंस (साउथ अफ़्रीका) की बराबरी कर ली है। सबसे अधिक आठ टी20 ख़िताब सियालकोट स्टालियंस के नाम हैं।
4 - चेन्नई को फ़ाइनल जीतने के लिए अंतिम गेंद पर चार रन चाहिए थे। टी20 के किसी फ़ाइनल में इससे पहले सिर्फ़ दो बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम को अंतिम गेंद पर चार या उससे अधिक रन चाहिए और उसे जीत हासिल हो गई। 2018 के निदहास ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में भारतीय टीम को अंतिम गेंद पर पांच रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ दिया था। वहीं 2021 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पांच रनों की ज़रूरत रहने की स्थिति में शाहरुख़ ख़ान ने तमिलनाडु के लिए कर्नाटक के ख़िलाफ़ अंतिम गेंद पर छक्का जड़ दिया था।
5 - बतौर कप्तान एम एस धोनी ने अब पांच आईपीएल ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली है। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। हालांकि बतौर खिलाड़ी रोहित ने अब तक कुल छह ट्रॉफ़ी जीती हैं, 2009 की आईपीएल विजेता डेक्कन चार्जर्स के वह सदस्य थे। हालांकि बतौर खिलाड़ी कुल छह ट्रॉफ़ी जीतने के मामले में अंबाती रायुडू ने उनकी बराबरी कर ली।
6 - आईपीएल में यह लगातार छठी बार हुआ है जब पहला क्वालिफ़ायर जीतने वाली टीम ने आईपीएल ख़िताब जीता है। अब तक के 13 सीज़न में 10 बार पहला क्वालिफ़ायर जीतने वाली टीम ही आईपीएल जीती है। मुंबई ने 2013 और 2017 में दूसरा क्वालिफ़ायर जीतने के बाद ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी जबकि 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर खेलने के बाद आईपीएल जीता था जोकि आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ़ एक बार ही हुआ है।
26 - रवींद्र जाडेजा ने आईपीएल में अब तक 26 बार नाबाद रहते हुए सफल रन चेज़ किया है। इस मामले में अब वह सिर्फ़ धोनी से ही पीछे हैं, धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 27 बार नाबाद रहते हुए सफल रन चेज़ किया है।
3 - इस सीज़न सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में पहले तीन स्थान पर गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ रहे। मोहम्मद शमी ने 28 जबकि मोहित शर्मा और राशिद ख़ान ने 27-27 विकेट लिए। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टॉप तीन विकेट टेकर एक ही टीम से थे।
232.39 - अजिंक्य रहाणे ने इस सीज़न तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 232.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। किसी सीज़न में कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के स्ट्राइक रेट के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। रहाणे ने इस सीज़न तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ 71 गेंदों पर 165 रन बनाए जबकि सिर्फ़ दो बार ही उन्होंने अपना विकेट गंवाया। टिम डेविड ने पिछले साल 252.45 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए जबकि जेम्स फ़ॉकनर ने 2014 में 242.85 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए थे।
214 पर 4 - गुजरात टाइटंस का यह टोटल किसी भी टी20 टूर्नामेंट के फ़ाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है जिसमें इतने रन बनाने वाली टीम को हार नसीब हुई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था, जिन्होंने हैदराबाद के ख़िलाफ़ 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे।
96 - बी साई सुदर्शन की 96 रनों की पारी आईपीएल फ़ाइनल में बनाई गई तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। शेन वॉटसन ने 2018 में हैदराबाद के ख़िलाफ़ 117 रनों की नाबाद पारी खेली थी जबकि ऋद्धिमान साहा ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 115 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
21 वर्ष 226 दिन - सुदर्शन आईपीएल फ़ाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
56 - तुषार देशपांडे ने अपने चार ओवरों में 56 रन दिए जोकि आईपीएल फ़ाइनल में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा लुटाए गए सबसे अधिक रनों की सूची में संयुक्त तौर पर दूसरे स्थान पर है। शेन वॉटसन ने 2016 में हैदराबाद के ख़िलाफ़ 61 रन दिए थे।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं.
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.