लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस, ग्लांस कर दिया है शॉर्ट फाइन लेग के बायीं ओर से, मिल गया है चौका जीत गई है सीएसके
GT vs CSK, फ़ाइनल at अहमदाबाद, IPL 2023, May 28 2023 - मैच का परिणाम
CSK की 5 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)
हार्दिक और साई सुदर्शन के बीच 81 रन की साझेदारी IPL में 3rd विकेट के लिए GT के तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने हार्दिक और शुभमन गिल के 65 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा
CSK और GT के द्वारा IPL में यह अब तक का एक मैच में सबसे ज़्यादा कुल रनों (385) का रिकॉर्ड है
चलिए अब मिलना होगा आप सभी से इंग्लैंड में मिलना होगा। शुभ रात्रि।
एमएस धोनी, सीएसके के कप्तान यह सही समय है कि मैं संन्यास लूं लेकिन कोई ऐसा नहीं होने देना चाहता है। मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा था लेकिन मैं कर रहा था। जब मैंने अपना मैच यहां पर खेला तो यह मेरा पहला मैच था, चेन्नई में भी मेरा आखिरी मैच था। मैं खुद को बदलना नहीं चाहता हूं जैसा हूं वैसा ही दिखाता हूं। हमने शुरुआत आज के मैच की अच्छी नहीं की लेकिन हमारे बल्लेबाजी क्रम ने अच्छा किया है। कौन किस तरह से दबाव झेलता है इसको हम समझाते है, अगर रहाणे जैसा प्लेयर हो तो अच्छा है। जहां तक रायुडू की बात है तो वह खुद ही नहीं हम सभी उनकी पारी को याद रखेंगे। वह ऐसा प्लेयर है जो हमेशा अच्छा करना चाहता था और यह उसका दिन था।
हार्दिक पंड्या, गुजरात टाइटंस के कप्तान हमने ऐसा खेल खेला है कि हम हारे तो साथ में तो जीते साथ में। सीएसके ने हम से अच्छा क्रिकेट खेला है। मैं शुभमन और सुदर्शन के लिए खुश हूं कि लाला यानि शमी, राशिद हो या कोई अन्य उन्होंने हमारा साथ दिया।
शुभमन गिल, ऑरेंज कैप
मोहम्मद शमी, पर्पल कैप देखने वालों को पावरप्ले में मजा आता है, लेकिन करने वालों को बहुत मुश्किल होता है। आपका रिदम अच्छा अगर होता है तो आप कोशिश करते हो कि उसी में बने रहो।
डेवन कॉन्वे, प्लेयर ऑफ द मैच हम बहुत नर्वस तो थे लेकिन सोच रहे थे कि क्यों ना लुत्फ लिया जाए। यह जिस तरह की टीम है ग्रुप है शानदार है। माइन हसी के साथ रहना भी शानदार रहा है।
अंबाती रायुडू : यह एक कहानी का अंत है। मैं और अधिक नहीं मांग सकता था। मैं भाग्यशाली हूं कि वास्तव में महान टीम की ओर से खेला हूं। मैं जीवन भर मुस्कुरा सकता हूं। पिछले 30 सालों में मैंने जितनी भी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैं इसका इस तरह से अंत कर पाया हूं। मैं वास्तव में अपने परिवार, मेरे पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके बिना यह संभव नहीं होता।
रवींद्र जडेजा : अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपना पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं। मैं गुजरात से हूं और यह एक खास अहसास है। यह भीड़ अद्भुत रही है। वे देर रात तक बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके के प्रशंसकों को बड़ी बधाई देना चाहता हूं जो हमारा समर्थन करने आए। मैं इस जीत को सीएसके टीम के एक विशेष सदस्य एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं। मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे जितना हो सके, जोर से स्विंग करने की जरूरत है। गेंद कहां जाएगी, मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था, बस जोर से स्विंग कराने की कोशिश कर रहा था। मैं अपने आप को बैक कर रहा था और सीधे हिट करना चाह रहा था, क्योंकि मुझे पता है कि मोहित उन धीमी गेंदों को फेंक सकता है।
डेवन कॉन्वे : मैं सिर्फ सकारात्मक इरादे के बारे में सोच रहा था। ऋतु के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा। हमारी साझेदारी ने वास्तव में अच्छा काम किया है, बाएं-दाएं का संयोजन और हम एक साथ अपने समय का आनंद लेते हैं। मुझे लगता है कि यह माहौल वास्तव में अच्छा है। हमारे पास कुछ शीर्ष खिलाड़ी हैं, इससे मुझे बल्लेबाजी के बारे में उनसे बात करने और बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।
अजिंक्य रहाणे : मुझे समर्थन देने का श्रेय सीएसके प्रबंधन को जाता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो वे मेरा पूरा समर्थन करेंगे। जीत वाकई खास है। महान टीम मैन रायुडू ने जो पारी खेली वह शानदार थी।
ऋतुराज गायकवाड़ : यह वाला खिताब खास था, क्योंकि पिछला साल हमारे लिए कैसा रहा यह सब जानते हैं। शैली में वापस आना, खिताब जीतना, चेपॉक में जीतना और अंत यह जीत अविश्वसनीय थी। हम इस जीत को रायडू को समर्पित करना चाहेंगे।
1:40 amक्या शानदार मैच रहा है यह। बारिश ने फिर खलल डाला था। 171 रनों का लक्ष्य था 15 ओवरों में, लेकिन जिस तरह का बल्लेबाजी क्रम सीएसके ने रखा था वह काबिलेतारीफ था। पहले आकर ऋतुराज ने अपना काम किया और इसके बाद अजिंक्य रहाणे ओर अंबाती रायुडू की पारी बेमिसाल साबित हुई। राुयडू की पारी तो उनके आईपीएल करियर की आखिरी पारी थी। मोहित शर्मा अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन आखिरी दो गेंद पर जब 10 रन चाहिए थे एक छक्का और आखिरी पर चौका लगाकर सीएसके को एक ऐतिहासिक जीत दिला गए रवींद्र जाडेजा।
चलिए निकाल दिया है छक्का, आखिरी पलों में जाडेजा ने, लांग ऑन पर साइट स्क्रीन की ओर मार दिया है यह लंबा छक्का, अब देखना होगा आखिरी गेंद पर क्या होगा
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, चिप करने को मजबूर किया है लांग ऑफ पर, एक ही रन मिलेगा
ऑफ स्टंप पर सटीक यॉर्कर, लांग ऑन पर चिप करने को मजबूर किया है
ऑफ स्टंप पर सटीक यॉर्कर, लांग ऑफ पर धकेलने पर मजबूर किया
ऑफ स्टंप पर लगभग यॉर्कर, गेंदबाज की ओर गेंद धकेलने पर मजबूर किया
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, स्लॉग का प्रयास लेकिन टाइम नहीं कर पाए हैं, डीप मिडविकेट के आगे गेंद गिरी और दो रन के लिए निकल गए हैं
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, पुल किया है डीप मिडविकेट के बायीं ओर
मिडिल स्टंप पर लगभग यॉर्कर, डीप मिडविकेट के दायीं ओर गैप में धकेलकर दो रन चुरा लिए हैं
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है फाइन लेग की ओर लेकिन बाउंड्री पर रोकी है गेंद
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, खेलने का प्रयास नहीं किया है
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, गेंदबाज की ओर धकेला है लेकिन एक ही रन मिल पाएगा
चौथे सटंप पर फुलर, ड्राइव किया है डीप प्वाइंट के दायीं ओर, एक ही रन आ पाएगा
पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा ने लिया है धोनी का विकेट, ऑफ स्टंप के करीब फुलर गेंद, एक्स्ट्रा कवर पर गेंद और सीधा एक्स्ट्रा कवर के हाथों में
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, पुल का प्रयास लेकिन बल्ले से सही संपर्क नहीं, गेंदबाज की ओर गेंद और आउट हो गए हैं रायुडू, सलाम है आपको, सीएसके के फैंस आपको हमेशा याद रखेंगे।
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, पंच कर दिया है लांग ऑफ के ऊपर से, किसी के पास कोई मौका नहीं एक और बार
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव किया है, एक और चौका आ गया है
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, उठाकर मार दिया है लांग ऑफ की दिशा में, किसी के पास कोई मौका नहीं
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, लांग ऑन की ओर उठाकर मार दिया है इस बार, किसी के पास कोई मौका नहीं है, साइट स्क्रीन के बायीं ओर गई है गेंद
ऑफ स्टंप पर फुलर, उठाकर मार दिया है साइट स्क्रीन की ओर मिल गया है एक और लंबा छक्का
1W | ||||
2W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | |
टॉस | चेन्नई सुपर किंग्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ | |
सीरीज़ परिणाम | चेन्नई सुपर किंग्स 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में से जीते |
मैच के दिन | 28 मई 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
GT प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 6.3 ov) |
अंपायर्स | नितिन मेननDRS रॉडनी टकरDRS |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री |
ओवर 15 • CSK 171/5
CSK की 5 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)