मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

हार्दिक पंड्या आईपीएल में फिर से मुंबई इंडियंस की टीम में वापस जा सकते हैं

दो सीज़न तक गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के बाद एक बार फिर से मुंबई लौट सकते हैं हार्दिक

Hardik Pandya gets his hands on the IPL 2022 trophy, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2022, final, Ahmedabad, May 29, 2022

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात की टीम ने अपने पहले ही सीज़न में ख़िताब जीता था  •  BCCI

अंतिम समय में अगर कोई भी बदलाव नहीं होता है तो हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में लौटने के लिए तैयार हैं। मुंबई की टीम से ही उन्होंने 2015 में अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। आईपीएल इतिहास में यह संभवत: सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड होगा। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि इस डील के लिए 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन से पहले मुंबई की टीम के द्वारा गुजरात की टीम को 15 करोड़ रूपए दिया जाना है।
अगर यह ट्रेड सफल होता है तो यह क्रिकेट जगत में निश्चित रूप से एक चौंकाने वाली खबर होगी। लेकिन किसी भी फ़्रैंचाइज़ी ने अभी तक इस डील पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह अपने पर्स में इस डील के लिए पर्याप्त धनराशि रखे। पिछली नीलामी के बाद मुंबई के पास केवल 0.05 करोड़ रुपये बचे थे। आगामी नीलामी के लिए उन्हें अपने पर्स में 5 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इसका मतलब केवल यह है कि मुंबई को हार्दिक को टीम में वापस लाने के लिए खिलाड़ियों को रिलीज़ करने की ज़रूरत है, जिसकी समय सीमा 26 नवंबर को शाम 4 बजे समाप्त हो रही है।
2022 के आईपीएल सीज़न में गुजरात की टीम ने हार्दिक की ही कप्तानी में आईपीएल का ख़िताब जीता था। साथ ही वह फ़ाइनल के प्लेयर ऑफ़ द मैच भी थे। वहीं 2023 के सीज़न में उनकी टीम लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंची लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दोनों सीज़न में गुजरात की टीम हार्दिक की कप्तानी में लीग स्टेज के दौरान टेबल टॉपर रही।
हार्दिक ने गुजरात की टीम से खेलते हुए 30 पारियों में 833 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 41.65 का और स्ट्राइक रेट 133.49 का रहा। वहीं गेंदबाज़ी में हार्दिक ने 8.1 की इकॉनमी से 11 विकेट लिया। हार्दिक फ़िलहाल चोटिल हैं और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं।
हार्दिक आईपीएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्हें ऑक्शन से पहले ट्रेड किया जा सकता है। इससे पहले आर अश्विन पंजाब किंग्स की टीम से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे।। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2020 में अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपटिल्स की टीम के साथ ट्रेड किया था।
जब ग्लोबल फंड मैनेजर सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के स्वामित्व वाली टाइटंस फ्रेंचाइज़ी 2021 में अस्तित्व में आई, तो उन्हें मेगा नीलामी से पहले अन्य फ्रेंचाइज़ी द्वारा जारी की गई पूल से तीन खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति दी गई थी। टाइटंस ने हार्दिक और अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद ख़ान को 15-15 करोड़ रुपये में साइन किया था, जबकि शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये में तीसरे विकल्प के रूप में चुना गया था।
हार्दिक अब मुंबई लौटने के लिए तैयार हैं, जहां उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और वहीं वह क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बने। 2015 में एक वह अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 10 लाख रुपये में ख़रीदे गए थे। हार्दिक ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई की टीम में रहते हुए आईपीएल का ख़िताब जीता था।
2021 तक हर नीलामी से पहले मुंबई की टीम ने हार्दिक को अपनी टीम में बरक़रार रखा था। हालांकि 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया गया, जो थोड़ा चौंकाने वाला फ़ैसला था। मुंबई को उस वर्ष केवल चार खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की अनुमति थी और उन्होंने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड को टीम में बनाए रखने फ़ैसला लिया था।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं