आंकड़े झूठ नहीं बोलते : गिल बनाम भुवी, राहुल बनाम शमी, युवा बनाम अनुभव के मुक़ाबलों में कौन मारेगा बाज़ी?
इस मैच में मारक्रम, फ़िलिप्स और क्लासेन जैसे विदेशी खिलाड़ी भी छाप छोड़ सकते हैं

आईपीएल अब अपने अंतिम चरण में है। सोमवार को लीग मुक़ाबलों के अंतिम सप्ताह की शुरुआत होगी और इस मुक़ाबले के लिए गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें अहमदाबाद के मैदान में आमने-सामने होंगी। जहां गुजरात की टीम 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ़ में जगह बनाने के बिल्कुल क़रीब है, वहीं हैदराबाद की टीम आठ अंकों के साथ लगभग बाहर होने की कगार पर है। इन दो टीमों के बीच पिछले सीज़न में दो मैच हुआ था, जिसमें मुक़ाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था। देखते हैं इस मैच में बढ़त किसको मिलती है?
मारक्रम को अगर लंबा खेलना है तो राशिद को संभलकर खेलना होगा
सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने आईपीएल के इस सीज़न की शुरुआत तो अच्छे ढंग से की थी लेकिन बाद में उनका फ़ॉर्म गड़बड़ा गया। हालांकि पिछले कुछ मैचों में उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं, लेकिन बड़ी पारी की दरकार अब भी है। वह गुजरात के ख़िलाफ़ एक बड़ी पारी खेल सकते हैं, बशर्ते उन्हें राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ सावधान रहना होगा। मारक्रम, राशिद के ख़िलाफ़ चार पारियों में सिर्फ़ एक ही बार आउट हुए हैं, लेकिन वह इस करिश्माई स्पिनर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 93 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं। हालांकि अल्ज़ारी जोसेफ़ के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 159 और विपक्षी कप्तान हार्दिक पंड्या के ख़िलाफ़ 143 है। जोश लिटिल के ख़िलाफ़ मारक्रम तो 250 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन लिटिल अब आईपीएल को छोड़कर अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए हैं।
राहुल त्रिपाठी के लिए शमी हैं काफ़ी
पिछले सीज़न में कमाल-धमाल मचाकर टीम इंडिया में आने वाले राहुल त्रिपाठी का यह सीज़न बस मिला-जुला रहा है। एक अर्धशतक को छोड़ दें तो उनसे भी मारक्रम की तरह हैदराबाद के लिए एक बड़ी पारी की दरकार है। हालांकि इस मैच में भी राहुल के बल्ले से बड़ी पारी आने की संभावना कम ही है क्योंकि मोहम्मद शमी उन्हें आठ में से तीन टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं। राहुल, शमी के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 11.3 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि राशिद के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 135 का है और अफ़ग़ानी स्पिनर के ख़िलाफ़ वह 35 की औसत से रन बनाते हैं। ऐसे में अगर राहुल शमी से पार पा जाते हैं तो उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।
गिल को रोक सकते हैं भुवी
शुभमन गिल का तो सीज़न ही नही साल भी 'दूसरा' चल रहा है। भारतीय टीम के तीनों फ़ॉर्मेट में जगह बनाने के बाद शुभमन ने आईपीएल में भी अपने फ़ॉर्म को बरक़रार रखा है। 12 मैचों में चार अर्धशतकों और 475 रनों के साथ वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। हालांकि इस मैच में शुभमन की गाड़ी को भुवनेश्वर कुमार शुरु में ही लगाम लगा सकते हैं। भुवनेश्वर ने शुभमन को टी20 मैचों की आठ पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि शुभमन उन पर सिर्फ़ 83 के स्ट्राइक रेट और 17.5 की औसत से रन बना पाते हैं। तो इस मैच में देखना होगा कि शुभमन, भुवनेश्वर के सामने संघर्ष करते हैं या फिर अपने अच्छे फ़ॉर्म की बदौलत पुराने रिकॉर्ड्स को झूठा साबित करते हैं।
फ़िलिप्स और क्लासेन का बल्ला भी इस मैच में बोल सकता है
हैदराबाद ने पिछले कुछ मैचों में इन दो विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को अपने एकादश में साथ आज़मया है। हालांकि जहां हेनरिक क्लासेन ने इन मौक़ों को दोनों हाथ से लपका है, वहीं ग्लेन फ़िलिप्स को अभी भी अपनी लय ढूंढ़नी है। इस मैच में उन्हें यह लय मिल सकती है क्योंकि वह राशिद के ख़िलाफ़ भी तीन पारियों में बिना आउट हुए 127 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। जोसेफ़ के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 172 तो औसत 37 का है। क्लासेन तो विपक्षी कप्तान जूनियर पंड्या तक को नहीं छोड़ते हैं और 169 के स्ट्राइक रेट और 44 की औसत से रन बनाते हैं, वहीं जोसेफ़ के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 143 और औसत 22 का हो जाता है।
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.