PBKS vs MI रिपोर्ट कार्ड : सूर्यकुमार और इशान ने छोड़े पंजाब किंग्स पर ज़ख़्मों के निशान
अंत में तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मैच पर मुंबई की पकड़ ढीली नहीं होने दी

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में मुंबई ने पंजाब को पटखनी देकर इस सीज़न मिली हार का अपना बदला पूरा कर लिया। रिपोर्ट कार्ड का रुख़ करते हैं और देखते हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में दोनों टीमों ने कैसा प्रदर्शन किया।
बल्लेबाज़ी
पंजाब (A+) पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह के रूप में उन्हें पहला झटका लगा लेकिन इसके बाद शिखर धवन और मैथ्यू शॉर्ट ने आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी। पावरप्ले के समाप्त होते ही पीयूष चावला को आक्रमण पर लाया गया और धवन धाबा बोल दिया। हालांकि चावला के दूसरे ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में धवन आउट हो गए और अपने अंतिम ओवर में चावला ने शॉर्ट को भी पवेलियन भेज दिया। हालांकि इसके बाद लियम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा पंजाब को एक बड़े स्कोर तक ले गए।
मुंबई (A+) - मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में उन्हें रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद कैमरन ग्रीन और इशान किशन ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि ग्रीन बड़े शॉट खेलने प्रयास में लगातार चूकते रहे और पावरप्ले के बाद एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर अपना कैच थमा बैठे। लेकिन इशान और सूर्यकुमार यादव के चौकों छक्कों की बौछार ने पंजाब को गेम में आने नहीं दिया। दोनों बल्लेबाज़ों के धुआंधार अर्धशतक ने मैच पर मुंबई की पकड़ मज़बूत कर दी और अंत में तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मुंबई का बेड़ा पार लगा दिया।
गेंदबाज़ी
पंजाब (C) - पहले ही ओवर में ऋषि धवन ने रोहित के रूप में मुंबई को बड़ा झटका दिया। इसके बाद इशान को भाग्य का साथ मिला लेकिन पावरप्ले में उनके गियर बदलते ही पंजाब के गेंदबाज़ बैकफ़ुट पर आ गए। हालाकिं सातवें ओवर में ग्रीन का विकेट लेकर नेथन एलिस ने वापसी कराने की कोशिश की लेकिन मिडिल ओवर्स में सूर्यकुमार और इशान के सामने पंजाब के गेंदबाज़ बेअसर दिखे। हालांकि मिडिल ओवर्स के अंतिम पड़ाव में पहले सूर्यकुमार और इशान का विकेट ज़रूर मिला लेकिन जैसा कि इस सीज़न में मुंबई और पंजाब की तासीर रही है, डेथ ओवर में पंजाब के गेंदबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए।
मुंबई (C) - गेंदबाज़ी इस पूरे सीज़न में मुंबई के लिए परेशानी का सबब रही है। शुरुआती झटके और चावला के दो ब्रेकथ्रु का भी मुंबई फ़ायदा नहीं उठा पाई और मुंबई के गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए। हालांकि अंतिम ओवर में आकाश मधवाल की कसी हुई गेंदबाज़ी ने पंजाब को 220 के स्कोर पर पहुंचने से रोक दिया।
क्षेत्ररक्षण
पंजाब (B) - जब सूर्यकुमार और इशान बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब पंजाब के फ़ील्डरों के पास करने के लिए कुछ नहीं था। हालांकि पहले ओवर में रोहित का थर्ड मैन पर कैच और डीप मिडविकेट पर ग्रीन का कैच लपकने के लिए क्रमशः शॉर्ट और राहुल चाहर को अच्छी दौड़ लगानी पड़ी। 16वें ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप ने भी शॉर्ट थर्ड मैन पर सूर्यकुमार एक मुश्किल और अहम कैच लपका।
मुंबई (C) - गेंदबाज़ी के साथ-साथ मुंबई के फ़ील्डरों की तरफ़ से कोई ख़ास सहयोग नहीं मिला। अरशद ने कुल दो कैच छोड़े। पहला कैच डीप स्क्वेयर लेग पर मिस जज किया जबकि दूसरा कैच डीप मिडविकेट से दौड़ते हुए आए लेकिन कैच को लपक नहीं पाए।
रणनीति
पंजाब (C) - बल्लेबाज़ी में पंजाब ने आक्रामक रुख़ अपनाने की अच्छी रणनीति बनाई लेकिन मुंबई की तरह ही वह अपने गेंदबाज़ों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई। इशान के ख़िलाफ़ अर्शदीप का रिकॉर्ड अच्छा था लेकिन 15वें ओवर में उनका इस्तेमाल तब किया जब इशान की नज़रें पूरी तरह से जम चुकी थीं। हालांकि डेथ में अर्शदीप ने ही किशन को आउट किया लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।
मुंबई (B) - गेंदबाज़ी में मुंबई अपने गेंदबाज़ों को ढंग से रोटेट नहीं कर पाई। गेंदबाज़ी लाइन अप में दो तेज़ गेंदबाज़ों की अनुभवहीनता एक बड़ी वजह ज़रूर थी लेकिन गेंदबाज़ी में मुंबई की तरफ़ से सिर्फ़ चावला और कुमार कार्तिकेय से मिडिल ओवर्स में लगातार गेंदें डलवाने के अलावा कोई ख़ास रणनीति नज़र नहीं आई। हालांकि इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर सूर्यकुमार का उपयोग करना मुंबई के काम आ गया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.