MI vs RCB रिपोर्ट कार्ड: सूर्यकुमार और नेहाल की आतिशी पारियों ने मुंबई इडियंस को दिलाई अहम जीत
पिछले चार मैचों में मुंबई की टीम ने तीन बार 200 या उससे अधिक रनों का पीछा किया है

मुंबई इंडियंस की टीम ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराने में क़ामयाब रही है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 200 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मुंबई ने सिर्फ़ 17 ओवर में ही बना लिए। आइए देखते हैं कि दोनों टीमों को खेल के अलग-अलग क्षेत्रों में कैसे ग्रेड मिले हैं।
बल्लेबाज़ी
बेंगलुरु (A)
विराट कोहली और अनुज रावत का विकेट जल्दी गिरने के बाद फ़ाफ़ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 120 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक भी लगाया। हालांकि इनदोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद एक बार फिर बेंगलुरु के मध्यक्रम ने लचर प्रदर्शन किया। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु आसानी से 220 से ज़्यादा का स्कोर बनाएगी लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ फ़िनिशिंग टच देने में क़ामयाब नहीं हो पाया।
मुंबई (A+)
पिछले चार मैचों में मुंबई की टीम ने तीन बार 200 से अधिक के स्कोर का पीछा करने में सफल रही है। इससे साफ़ पता चल जाता है कि मुंबई के बल्लेबाज़ किस तरह के फ़ॉर्म में हैं। आज इशान किशन ने सबसे पहले 21 गेंदों 42 रनों की पारी खेल कर एक सफल रन चेज़ की नींव रखी और उसके बाद सूर्यकुमार यादव की 83 रनों की आतिशी पारी ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ों को नेस्तानाबूद कर दिया। साथ ही नेहाल वढेरा ने 34 गेंदों में शानदार 52 रनों की पारी खेली।
गेंदबाज़ी
मुंबई (C+)
मुंबई ने भले ही पिछले चार मैच में 200 या उससे अधिक रनों का सफल रन चेज़ किया है लेकिन यह आंकड़ा यह भी स्पष्ट करता है कि उनके गेंदबाज़ काफ़ी ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट का विकेट जल्दी निकालने के बाद मुंबई का कोई भी गेंदबाज़ फ़ाफ़ और मैक्सवेल के तूफ़ान को नहीं रोक पाया और जब तक उन्हें आउट किया जाता, बेंगलुरु एक अच्छी स्थिति में थी। हालांकि अंतिम के पांच ओवरों में मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की वापसी की और बेंगलुरु के बल्लेबाज़ों को खुल कर खेलने का मौक़ा नहीं दिया।
बेंगलुरु (C)
जब बोर्ड पर एक विशाल स्कोर हो तो गेंदबाज़ों का सबसे पहला काम होता है कि पावरप्ले में रन न दिया जाए ताकि विपक्षी टीम दबाव में रहे। हालांकि बेंगलुरु के गेंदबाज़ मुंबई के बल्लेबाज़ पर किसी भी तरह के दबाव बनाने में क़ामयाब नहीं हो पाए। भले ही वनिंदु हसरंगा ने पांचवें ओवर में रोहित शर्मा और किशन को आउट कर दिया लेकिन उसके बाद नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव के बीच 140 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद से मैच में कुछ करने के लिए नहीं बचा था। साथ ही बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने 14 अतिरिक्त रन भी दिए।
रणनीति और फ़ील्डिंग
मुंबई (B)
मुंबई ने अपने फ़ील्डिंद के दौरान कुछ मिस फ़ील्ड किए और कैच भी छोड़े। इसके अलावा कुछ एक जगहों पर आसान सिंगल भी दिए गए। मुंबई के द्वारा कोई इम्पैक्ट प्लेयर प्रयोग में नहीं लाया गया। हालांकि नेहाल को जिस तरह से बैक किया जा रहा, उससे उन्हें काफ़ी आत्मविश्वास मिला है और वह बढ़िया प्रदर्शन करने में क़ामयाब हुए हैं। जोफ्रा आर्चर की जगह पर क्रिस जॉर्डन को खिलाने का फ़ैसला ज़्यादा सफल नहीं रहा। उन्होंने आज अपने में स्पेल में 48 रन दिए और सिर्फ़ 1 विकेट लिया।
बेंगलुरु (C)
विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने आज ख़राब ग्राउंड फ़ील्डिंग की और विपक्षी टीम को मुफ़्त के कुछ रन दिए। साथ ही बेंगलुरु ने कर्ण शर्मा को आज बाहर बिठाने का फ़ैसला किया था, जो कहीं से भी कारगर नहीं रहा । बल्लेबाज़ी में बेंगलुरु का मध्य क्रम लगातार फेल हो रहा है। अनुज को तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी कराई गई लेकिन वह ज़्यादा रन नहीं बना सके।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.