Features

रणनीति : क्या मुंबई को शमी पर आक्रमण करना चाहिए? क्या गुजरात को लिटिल को खिलाना चाहिए?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी? क्या राशिद के गुगली का जवाब स्वीप है?

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ राशिद को स्वीप करने की कोशिश अधिक करते हैं  Associated Press

आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफ़ायर में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच की भिड़ंत बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच की भिड़ंत होगी। मुंबई के बल्लेबाज़ों ने अपने 66% रन बाउंड्री की मदद से बनाए हैं, वहीं गुजरात के लिए यह आंकड़ा महज 59% है। जहां मुंबई के बल्लेबाज़ हर 2.3 गेंदों पर एक बाउंड्री लगाते हैं, वहीं गुजरात के बल्लेबाज़ों को ऐसा करने में तीन गेंद लगता है।

Loading ...

वहीं दूसरी तरफ़ लीग के दो सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ गुजरात टीम से हैं। गुजरात के गेंदबाज़ हर 17.3 गेंदों पर विकेट निकाल रहे हैं, जबकि मुंबई को ऐसा करने में 20.5 गेंदें लगती हैं। देखते हैं कि क्वालिफ़ायर 2 में दोनों टीमों की क्या रणनीति हो सकती है?

शमी को टारगेट करो?

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी गुजरात के लिए पिछले सीज़न से ही हर 15.6 गेंदों पर विकेट लेते हैं। इस साल उनके आंकड़े और भी बेहतर हुए हैं। हालांकि मुंबई के ख़िलाफ़ पिछले दो सीज़न के तीन मैचों में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है।

मुंबई की फ़्लैट पिचों पर उन्होंने क्रमशः 53 और 42 रन दिए। हालांकि अहमदाबाद में हुए इस सीज़न के रिवर्स मुक़ाबले में उन्होंने सिर्फ़ 18 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसलिए मुंबई शमी पर प्रहार करने की कोशिश कर सकती है। शमी के बारे में सबको पता है कि वह तेज़ गति की हार्ड लेंथ गेंदें फेंकते हैं। पिछले मैच में मुंबई के बल्लेबाज़ शमी के ख़िलाफ़ तीन बार आगे निकले और 11 रन बनाए। इस मैच में शमी के ख़िलाफ़ कुल 53 रन बने थे।

अगर गेंद स्विंग होती है तो शमी पर आक्रमण करना जोखिम भरा भी साबित हो सकता है। अहमदाबाद में हुए इस सीज़न के रात्रि मैचों में शमी ने 15 पावरप्ले ओवरों में 64 रन देकर नौ विकेट लिए हैं। हालांकि मुंबई यह जोखिम लेने को तैयार होगा।

 ESPNcricinfo Ltd

गुजरात के स्पिनर

मुंबई ने इस साल के दो मैचों में राशिद ख़ान को सम्मान दिया है तो नूर अहमद पर रन बनाने को गए हैं। मुंबई के ख़िलाफ़ पहले मैच में नूर के आंकड़े 3/37/ थे, वहीं रिवर्स मैच में यह आंकड़ा 0/38 हो गया था।

राशिद को स्वीप

आगे बढ़कर मारने और स्वीप करने के लिए राशिद एक मुश्किल गेंदबाज़ हैं, लेकिन मुंबई के बल्लेबाज़ उन पर स्वीप मारने को गए हैं। इस सीज़न के दो मैचों में मुंबई के बल्लेबाज़ों ने राशिद के ख़िलाफ़ सभी तरह के 15 स्वीप मारे हैं और उन पर कुल 26 रन बने हैं। किसी भी दूसरी टीम ने राशिद के ख़िलाफ़ इतने स्वीप शॉट नहीं खेले हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

लिटिल की वापसी का समय हो चुका है?

अगर फ़िटनेस का मामला ना हो तो जॉश लिटिल दसून शानका की जगह ले सकते हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

गुजरात के लिए नंबर तीन और पांच कौन?

पहले क्वालिफ़ायर में कप्तान हार्दिक ख़ुद ज़िम्मेदारी लेना चाहते थे, लेकिन विजय शंकर नंबर तीन के लिए अभी उनके सर्वश्रेष्ठ नंबर तीन बल्लेबाज़ हैं। गुजरात को समझना होगा कि हार्दिक, शंकर और डेविड मिलर ही उनके नंबर तीन से पांच के सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं और अगर शानका खेलते भी हैं तो उन्हें श्रीलंका की तरह निचले मध्यक्रम में आना चाहिए।

टॉस जीतो और?

अहमदाबाद में इस साल हुए पांच रात्रि के मैचों में तीन में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। अगर ओस नहीं हो तो यही विकल्प सबसे बेहतर होगा। हालांकि मुंबई अपने मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम के कारण लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेगी।

Mohammed ShamiRashid KhanNoor AhmadJosh LittleVijay ShankarDavid MillerGujarat TitansMumbai IndiansIndiaGT vs MIIndian Premier League

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं