Features

RCB vs GT मैच रिपोर्ट कार्ड : गिल की एकाग्रता ने किया बेंगलुरु को प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर

आईपीएल के एक दिन में तीन शतक लगे और दो टीमों का भाग्य तय हुआ

आईपीएल में एक ही दिन में तीन शतक लगे और इसने दो टीमों का भाग्य निर्धारित किया  Associated Press

आईपीएल 2023 के लीग मैच में एक भी सुपर ओवर देखने को तो नहीं मिला लेकिन प्लेऑफ़ की तस्वीर भी रविवार को बेंगलुरु के मौसम की तरह ही अंतिम क्षणों में साफ़ हुई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच हुए इस मुक़ाबले में हर क्षेत्र में हुए प्रदर्शनों पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

बल्लेबाज़ी

बेंगलुरु (A) - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जब अपनी पारी की शुरुआत पिछले मुक़ाबले जैसे ही की। हालांकि इसके बाद भी गुजरात के हौसले पस्त नहीं हुए और बेंगलुरु स्पिन के जाल में फंसकर बैकफ़ुट पर डाल दिया। लेकिन विराट कोहली की शतकीय पारी ने फ़र्क पैदा किया और बेंगलुरु एक अच्छे स्कोर पर पहुंचने में सफल साबित हुई।

गुजरात (A+) - गुजरात का बल्लेबाज़ी क्रम एक बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी थी। हालांकि चिन्नास्वामी के मैदान को देखते हुए यह स्कोर इतना बड़ा नहीं था लेकिन इस टूर्नामेंट का निर्णायक मैच होने के बावजूद शुभमन गिल की शतकीय पारी ने मैच को गुजरात के पाले में झुका दिया। हालांकि मोहम्मद सिराज ने बेंगलुरु को ऋद्धिमान साहा के रूप में पहली सफलता ज़रूर दिलाई लेकिन पूरी पारी में गुजरात के बल्लेबाज़ बेंगलुरु पर हावी ही दिखाई दिए।

गेंदबाज़ी

बेंगलुरु (C) - बेंगलुरु के सामने बचाव करने लिए उतना बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन लक्ष्य किसी विपक्षी टीम को रोकने के लिए पर्याप्त था। हालांकि साहा का विकेट सिराज द्वारा झटकने के बावजूद बेंगलुरु ने आक्रामक रणनीति नहीं पाई जिसका परिणाम उन्हें गिल के शतक और प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होकर भगुगतना था। पावरप्ले में गुजरात की पारी के पांच चौके बाहरी किनारे लेकर गए। साहा के बाद विजय शंकर और डेविड मिलर का विकेट ज़रूर मिला लेकिन अपनी गेंदबाज़ी में एक बार भी गुजरात बेंगलुरु पर हावी नहीं दिखाई दी।

गुजरात टाइटंस (B) - बेंगलुरु के बल्लेबाज़ों ने जितनी अच्छी शुरुआत दी थी उतनी ही ख़राब शुरुआत गुजरात के गेंदबाज़ों की तरफ़ से हुई। लेकिन अफ़गानी जुगलबंदी ने गुजरात को ख़राब परिस्थितियों से बाहर निकाल दिया। हालांकि अंत में कोहली और अनुज रावत के सामने गुजरात के गेंदबाज़ बेअसर नज़र आए और बेंगलुरु को एक ऐसे टोटल पर पहुंचा दिया जहां से बेंगलुरु अपने स्कोर का बचाव कर सकती थी।

क्षेत्ररक्षण और रणनीति

बेंगलुरु (C) - फ़ील्डिंग और रणनीति दोनों ही क्षेत्र में बेंगलुरु ने ग़लतियां की। जिस समय गुजरात के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाया जा सकता था उस समय पावरप्ले में कई चौके बाहरी किनारे लेकर गए। पावरप्ले में बेंगलुरु के गेंदबाज़ शॉर्ट पिच गेंदें नहीं डाल रहे थे लेकिन इसके बावजूद थर्ड मैन पर फ़ील्डर नहीं रखा गया था जिस वजह से कई रन मुफ़्त के गए और गुजरात पर दबाव नहीं बन पाया। यही वजह रही कि बेंगलुरु को भी गुजरात की तरह ही छह ओवर होने के बाद टाइम आउट लेना पड़ा।

गुजरात (B) - बारिश की आशंकाओं के बीच गुजरात को टॉस जीतने का एडवांटेज मिला। लेकिन इसके बाद भी गुजरात इस फ़ैसले का फ़ायदा नहीं उठा पाई। लेकिन इसके बाद गुजरात ने छह ओवर समाप्त होते ही टाइम आउट लिया और इससे बार राशिद ख़ान और नूर अहमद को आक्रमण पर रखकर पहले फ़ाफ़ डुप्लेसी और फिर ग्लेन मैक्सवेल के रूप में बेंगलुरु के तीन अहम स्तंभ में से दो को पवेलियन भेज दिया। हालांकि कोहली को आउट करना अभी भी बाक़ी था लेकिन इसके बावजूद गुजरात एक संतोषजनक लक्ष्य पर बेंगलुरु को रोकने में सफल साबित हुई। लेकिन इस पूरी पूरे मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या न तो बल्लेबाज़ी करने आए और न ही गेंदबाज़ी में उन्होंने दो दो हाथ किए। यह एक ऐसा सवाल है जिसे प्लेऑफ़ के पहले मैच में भी तलाशना पड़ सकता है।

Gujarat TitansRoyal Challengers BengaluruRCB vs GTIndian Premier League