आंकड़ें झूठ नहीं बोलते : गुजरात के कौन से गेंदबाज़ बन सकते हैं बेंगलुरु की राह का रोड़ा ?
सिराज को रहना होगा किस बल्लेबाज़ से सावधान?

आईपीएल 2023 के लीग चरण के आख़िरी मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने होगी गुजरात टाइटंस। गुजरात पहले ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और बेंगलुरु के पास 14 अंक है। इस मुक़ाबले को जीतना उनके लिए बहुत ज़रूरी भी है। आईये देखते हैं इस मुक़ाबले के लिए आंकड़े किस टीम का पक्ष ले रहे हैं ।
मोहम्मद शमी से सावधान रहेंगे कोहली
पिछले मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली को मोहम्मद शमी से सावधान रहना होगा क्योंकि शमी अब तक कोहली को पांच बार आउट कर चुके है। कोहली का औसत भी शमी के गेंदों के ख़िलाफ़ काफ़ी कम रहा है। आईपीएल की 11 पारियों में कोहली शमी के ख़िलाफ़ सिर्फ 18 के औसत से 90 रन ही बना पाए हैं।
वहीं इस आईपीएल के ऑरेंज कैप की ज़िम्मेदारी संभाले हुए फ़ाफ़ डुप्लेसी के सामने शमी ज़्यादा कामयाब नहीं हो पाए हैं। डुप्लेसी ने शमी के ख़िलाफ़ 9 पारियों में 167 के स्ट्राइक रेट के साथ 90 रन बनाए हैं।
राशिद ख़ान से परेशान हो सकते हैं डुप्लेसी और मैक्सवेल
लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने हमेशा ही फ़ाफ़ डुप्लेसी को परेशान किया है। टी20 मैचों में डुप्लेसी का औसत और स्ट्राइक रेट राशिद के ख़िलाफ़ बहुत कम रहा है । अब तक हुई आठ पारियों में राशिद ने तीन बार फ़ाफ़ डुप्लेसी को आउट किया है और वे सिर्फ़ 32 रन ही बना पाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 71 का रहा है।
वहीं ग्लेन मैक्सवेल यूं तो स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अच्छा बल्ला चलाते हैं लेकिन राशिद ख़ान के ख़िलाफ़ 120 के स्ट्राइक रेट के साथ 7 पारियों में 49 रन ही बना पाए हैं। हालांकि अब तक खेली गई कुल 41 गेंदों में राशिद एक भी बार मैक्सवेल को आउट करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।
गिल का बल्ला बोलेगा सिराज के ख़िलाफ़
आईपीएल के इस सीज़न में बेहतरीन फॉर्म के साथ खेल रहे शुभमन गिल का बल्ला मोहम्मद सिराज के ख़िलाफ़ जमकर बोला है। इस सलामी बल्लेबाज़ को सिराज अब तक छह पारियों में आउट नहीं कर सके हैं जबकि गिल ने 148 के स्ट्राइक रेट के साथ उनकी गेंदों पर रन बनाए हैं। गिल ने छह पारियों में सिराज की 27 गेंदों पर 40 रन बनाए हैं।
हर्षल पटेल को रहना होगा शानका से सावधान
दासुन शानका का बल्ला हर्षल पटेल की गेंदों की जमकर पिटाई करता है। अब तक खेली गई तीन टी20 पारियों में शनाका ने हर्षल के ख़िलाफ़ 258 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। शानका ने तीन पारियों में 62 रन जोड़े हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के इस सीज़न के 70वें मैच में ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हो रही हैं। पिछले सीज़न में गुजरात और बेंगलुरु दोनों ने एक-एक बार एक दूसरे को हराया था। हालांकि अपने घर में खेलते हुए बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है और पचास फ़ीसदी से अधिक मुक़ाबले जीत चुका है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.