News

आईपीएल 2023 : आरसीबी ने जेसन बेहरनडॉर्फ़ को मुंबई इंडियंस को ट्रेड किया

बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ 2018 से 2020 तक मुंब के साथ रहे लेकिन पांच ही मैच खेले

अब आरसीबी से खेलते दिखेंगे बेहरनडॉर्फ़  BCCI

ऑस्‍ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरनडॉर्फ़ की आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है क्‍योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने उन्‍हें इस टीम के साथ ट्रेड कर दिया है। आईपीएल 2022 में आरसीबी ने उन्‍हें 75 लाख में ख़रीदा था लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

Loading ...

बेहरनडॉर्फ़ आईपीएल में पिछले पांच साल से थे लेकिन उन्‍हें पांच से चार साल बेंच पर बिताने पड़े थे। वह मुंबई के साथ 2018 से 2020 तक थे लेकिन केवल 2019 सीज़न में ही खेल पाए। उस सीज़न में उन्‍होंने 8.69 के इकॉनमी से पांच विकेट लिए थे।

2021 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्‍हें जॉश हेज़लवुड की जगह चुना था। वह पहले हाफ़ में नहीं खेल पाए और जब टूर्नामेंट यूएई में शुरू हुआ तो हेज़़लवुड की वापसी हो गई थी।

बेहरनडॉर्फ़ ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए नौ मैचों में सात विकेट लिए और 21 रन पर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा। कुल मिलाकर 117 टी20 में उन्‍होंने 7.41 के इकॉनमी से 117 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह, जोफ़्रा आर्चर, राइली मेरेडिथ और डैनियल सैम्‍स मुंबई के मौजू़दा तेज़ गेंदबाज़ हैं। आईपीएल की सबसे सफलतम टीम 2022 में टूर्नामेंट में 10वें स्‍थान पर रही थी।

2023 की नीलामी 23 दिसंबर कोची में होनी है। यह एक छोटी नीलामी होगी, जहां 10 फ़्रैंचाइज़ी अपनी टीम को सही करना चाहेंगी। इस नीलामी में हर टीम के पास पांच करोड़ रुपये का पर्स होगा, वहीं कुल मिलाकर पर्स 95 करोड़ होगा।

Jason BehrendorffMumbai IndiansRoyal Challengers Bengaluru