Features

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : दिल्ली को अश्विन और युज़वेंद्र के चहल-पहल से बच कर रहना होगा

राजस्थान और दिल्ली के बीच होने वाले मुक़ाबले से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

राजस्थान के स्पिनरों ने पिछले 9 मैचों में कुल 47 विकेट लिए हैं  Associated Press

आईपीएल 2023 के 11वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। दिल्ली इस सीज़न अपनी पहली जीत तलाशने का प्रयास करेगी तो वहीं राजस्थान की टीम अपनी जीत के लय को फिर से प्राप्त करना चाहेगी। आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर नज़र डालते हैं

Loading ...

अश्विन करते हैं वॉर्नर को परेशान

आर अश्विन के सामने डेविड वॉर्नर हमेशा पस्त नज़र आते हैं। 17 पारियो में वॉर्नर ने टी20 में अश्विन के 138 गेंद खेले हैं लेकिन इसमें वॉर्नर 123 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 169 रन बना पाए हैं और पांच बार उन्हें आउट भी होना पड़ा है।

सैमसन हैं जोश में…

संजू सैमसन पिछले कुछ सालों से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने 2017 के बाद से हर सीज़न में 300 से अधिक रन बनाए हैं और अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद से 550 से अधिक रन बनाए थे, उस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का था।

सुनो पृथ्वी! आकाश में पुल मत मारना

आईपीएल 2022 के बाद से पृथ्वी शॉ ने 10 पारियों में पुल शॉट पर 65 रन बनाए हैं लेकिन उसे बनाते हुए उन्हे पांच बार आउट होना पड़ा है। इसके अलावा राजस्थान के ख़िलाफ़ पृथ्वी का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। पिछली छह पारियों में उन्होंने राजस्थान के ख़िलाफ़ सिर्फ़ एक बार 30 के स्कोर को पार किया है। 8 पारियों में पृथ्वी ने राजस्थान क ख़िलाफ़ 20.6 की औसत से सिर्फ़ 165 रन बनाए हैं।

पड़िक्कल का बल्ला नहीं बोल रहा है

देवदत्त पड़िक्कल जब से राजस्थान की टीम में शामिल हुए हैं तब से बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। 2021 तक वह अच्छे फ़ॉर्म में हैं और उन्होंने 31.5 की औसत से 884 रन बनाए हैं। लेकिन 2022 में आरआर में शामिल होने के बाद पड़िक्कल ने रनों के लिए संघर्ष किया है और 22.1 की औसत से केवल 376 रन बनाए हैं। ओपनिंग करते हुए देवदत्त सबसे ज्यादा सहज नज़र आते हैं। उन्होंने आईपीएल में 36 पारियों में सलामी बल्लेबाज़ी की है। इस दौरान उन्होंने 1015 रन बनाए हैं लेकिन चौथे स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हुए उनका औसत सिर्फ़ 22.6 का है और उन्होंने इस पॉज़िशन पर 9 पारियों में सिर्फ़ 203 रन बनाए हैं।

जा शिमरॉन जा…

शिमरॉन हेटमायर को 2022 से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में फ़िनिशर की भूमिका सौंपी गई है। 2022 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने 44.9 की औसत और 154 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। हालांकि एक तरफ़ जहां हेटमायर 2022 से 182 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं लेकिन स्पिन के ख़िलाफ़ उनका बल्ला शांत हो जाता है। उन्होंने 2022 के बाद से 12 पारियों में स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 29.5 की औसत से सिर्फ़ 59 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 89 का रहा है।

पावरप्ले में बोल्ट के वोल्ट से सावधान

2020 के बाद से बोल्ट लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और विशेष रूप से पहले 6 ओवरों में प्रभावी रहे हैं, जहां उन्होंने अपने लगभग 60% विकेट लिए हैं। 2020 के बाद से एक से छह ओवर के बीच उन्होंने 47 पारियों में कुल 33 विकेट लिए हैं और सिर्फ़ 6.8 की इकॉनमी से रन ख़र्च किया है। पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट की सफलता का 2020 के बाद से आईपीएल में उनकी टीम की सफलता पर काफ़ी प्रभाव डालती है। आईपीएल 2020 के बाद से बोल्ट ने 9 बार पावरप्ले में दो से ज़्यादा विकेट लिए हैं और आठ बार उनकी टीम जीती है। वहां 14 मैचों में उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट लिए हैं और उनकी टीम 8 बार मैच जीती है।

युज़वेंद्र और अश्विन के चहल-पहल से सावधान

आईपीएल में 2022 के बाद से किसी भी स्पिनर ने चहल से अधिक विकेट नहीं लिए हैं और किसी फिंगर स्पिनर ने अश्विन से ज़्यादा विकेट नहीं लिए हैं। 2022 के बाद से राजस्थान के स्पिनरों ने 19 मैचों में कुल 47 विकेट लिए हैं, जो किसी भी टीम से ज़्यादा है। साथ ही इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ़ 7.8 का रहा है।

Ravichandran AshwinDavid WarnerSanju SamsonPrithvi ShawRajasthan RoyalsDelhi CapitalsRR vs DCIndian Premier League

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं