News

प्ले-ऑफ़ के समीकरण : मुंबई और बेंगलुरु कैसे कर सकते हैं क्वालीफ़ाई?

मुंबई को अपने चार में से तीन मैच घरेलू मैदान पर खेलने हैं, जबकि बेंगलुरु के लिए यह कहानी उल्टी है

मुंबई और बेंगलुरु दोनों के 10 मैचों में 10-10 अंक हैं  BCCI

मुंबई इंडियंस


Loading ...

मैच 10, अंक 10, नेट रन रेट -0.454

बाक़ी बचे मैच: बेंगलुरु (होम), गुजरात (होम), लखनऊ (अवे), हैदराबाद (होम)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

मैच 10, अंक 10, नेट रन रेट -0.209

बाक़ी बचे मैच: मुंबई (अवे), राजस्थान (अवे), हैदराबाद (अवे), गुजरात (होम)

आईपीएल 2023 अपने अंतिम चरण में पहुंचने के क़रीब है। अब लीग स्टेज के बस 17 मैच बाक़ी हैं, लेकिन अब भी कई टीमें अंक तालिका के बीच में फंसी हैं। पांच टीमों के तो 10 अंक हैं, वहीं दो टीमों के पास आठ अंक हैं। जिस तरह से अंकों का बंटवारा हुआ है, उससे यह बहुत रोमांचक आईपीएल होता जा रहा है।

मंगलवार को मुंबई और बेंगलुरु का मैच है, जिनके 10 मैचों में 10-10 अंक है। नेट रन रेट में भी ये दोनों एक दूसरे के बहुत क़रीब हैं। दोनों टीमों को इसके बाद गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद से भिड़ना है। हालांकि मुंबई के पास अब तीन होम मैच हैं, जबकि बेंगलुरु का सिर्फ़ एक होम मैच बचा हुआ है। मुंबई ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर दो मैच जीते हैं, जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं बेंगलुरु ने अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी पर तीन मैच जीते हैं और इतने में ही उन्हें मात मिली है। मुंबई इंडियंस के पास अधिक होम गेम हैं, इसका वह लाभ उठा सकते हैं।

कहा जाता है कि 16 अंक प्ले-ऑफ़ क्वालिफ़िकेशन के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन इस साल कम से कम छह टीमें 16 अंक तक पहुंच सकती हैं। इसका मतलब है कि मंगलवार को कोई भी जीते, उनका काम पूरा नहीं होगा। अगर गुजरात और चेन्नई की टीमें जीत की लय को बरकरार रखती हैं, तो इन दोनों टीमों के लिए 14 अंक भी क्वालिफ़िकेशन के लिए पर्याप्त होंगे।

Mumbai IndiansRoyal Challengers BengaluruIndiaIndian Premier League

एस राजेश ESPNcricinfo में स्पोर्ट्स एडिटर हैं @rajeshstats