आंकड़े : 200 से ज़्यादा रनों का पीछा करना मुंबई इंडियंस की आदत बनती जा रही है
मुंबई और बेंगलुरु के मैच से जुड़े कुछ बेहद रोमांचक आंकड़े
हां या ना : सूर्यकुमार यादव अपने दम पर मुंबई को फ़ाइनल में पहुंचा देंगे
बेंगलुरु के ख़िलाफ़ मुंबई की जीत से जुड़े अहम सवालों पर दीप दासगुप्ता का फ़ैसला21 - मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने 200 रनों का लक्ष्य 21 गेंद पहले ही प्राप्त कर लिया। आईपीएल में 200 या उससे अधिक रनों का पीछा करते हुए, सबसे कम गेंदों में लक्ष्य को हासिल करने के मामले में यह सबसे बड़ा रन चेज़ है। इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2017 में गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ 17.3 ओवरो में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।
4 - मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीज़न लक्ष्य का पीछा करते हुए चार बार 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं। किसी भी टी20 टूर्नामेंट में एक टीम के द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा बार 200 या उससे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अब मुंबई के नाम है। इससे पहले टी20 ब्लास्ट में पिछले साल यॉर्कशायर की टीम ने चेज़ करते हुए तीन बार 200 से अधिक रन बनाए थे। साथ ही मुंबई पहली ऐसी टीम है जिसने टी20 टूर्नामेंट में तीन बार 200 या उससे ज़्यादा रनों का पीछा किया है।
5 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ इस सीज़न में पांच बार 200 से अधिक रन बने हैं। यह रिकॉर्ड इससे पहले पंजाब किंग्स और कुछ अन्य टीमों के नाम था, जहां पंजाब के ख़िलाफ़ 2014 में चार बार 200 या उससे अधिक रन बने थे। 2018 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ चार बार 200 से अधिक रन बने थे। इस सीज़न लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई के ख़िलाफ़ भी चार बार 200 से अधिक रन बने हैं।
4 - इस सीज़न फ़ाफ़ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के बीच चार बार शतकीय साझेदारी हुई है। यह तीसरी ऐसी जोड़ी है, जिनके बीच एक ही सीज़न में चार बार 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच 2016 में पांच बार शतकीय साझेदारी हुई थी। वहीं जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के बीच 2019 में चार बार शतकीय साझेदारी हुई थी।
260 - तीसरे विकेट लिए इस मैच में दोनों टीमों के ख़िलाड़ियों के बीच 260 रनों की साझेदारी हुई। किसी एक स्थान पर दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों के द्वारा आईपीएल में यह सबसे ज़्यादा रनों की साझेदारी थी। इससे पहले गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज़ों के द्वारा 2016 में 257 रनों की साझेदारी हुई थी। हालांकि इसमें से कोहली और डिविलियर्स के बीच ही 229 रनों की साझेदारी हुई थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.