News

बुमराह: जब गेंद हरकत कर रही होती है तब गेंदबाज़ भी इम्पैक्ट डालना चाहता है

MI के तेज़ गेंदबाज़ ने PBKS के ख़िलाफ़ तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने

बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में रूसो और करन को पवेलियन भेजा  AFP/Getty Images

हालिया कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) ने जसप्रीत बुमराह का प्रयोग पारी के अंत में अधिक किया है, जहां पर दबाव बहुत अधिक होता है और बुमराह उस दबाव को हैंडल करना जानते हैं। लेकिन बुमराह ख़ुद चाहते हैं कि वह पारी की शुरुआत में ही विपक्षी टीम को दबाव में ला दें।

Loading ...

पंजाब किग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ मैच में बुमराह दूसरे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए और राइली रूसो व विपक्षी कप्तान सैम करन का अहम विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने 13वें ओवर में शशांक सिंह का भी महत्वपूर्ण विकेट लिया, जो कि आशुतोष शर्मा के साथ लगभग पंजाब को जीत की ओर ले जा रहे थे।

मैच के बाद बुमराह ने कहा, "जब शुरुआत में गेंद हरकत कर रही होती है, एक गेंदबाज़ के रूप में तब आप भी कुछ इम्पैक्ट डाला चाहते हो। इस फ़ॉर्मैट में सिर्फ़ दो ओवरों तक ही गेंद स्विंग होती है और तब ही कुछ किया जा सकता है। मैं ख़ुश हूं कि मैं टीम की जीत में योगदान कर सका।"

इस IPL मे रिकॉर्ड तोड़ रन बन रहे हैं और स्कोरिंग रेट भी इतिहास में सर्वाधिक है। लेकिन बुमराह ने सिर्फ़ 5.96 की इकॉनमी से रन दिए हैं और सात मैचों में सर्वाधिक 13 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने पास रखते हैं।

'आशुतोष का बुमराह के ख़िलाफ़ लगाया वह शॉट मुझे ग़लत साबित कर गया'

मुल्लांपुर में MI की PBKS पर जीत का सटीक विश्लेषण वसीम जाफ़र के साथ

बुमराह ने कहा, "यह फ़ॉर्मैट गेंदबाज़ों के लिए बहुत कठिन है क्योंकि बल्लेबाज़ लगातार प्रहार के लिए ही जाते हैं। इसके अलावा ओवर रेट पेनल्टी और इम्पैक्ट प्लेयर नियम से भी गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में आप सिर्फ़ 'आधे गेंदबाज़' बचे रह जाते हो। लेकिन ये सब चीज़ें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। हम बस अच्छी तैयारी के साथ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ झोंक सकते हैं।"

Jasprit BumrahMumbai IndiansPunjab KingsIndiaMI vs PBKSIndian Premier League