विराट कोहली के लिए स्लॉग स्वीप बन रहा स्पिन के ख़िलाफ़ आक्रमण करने का प्रमुख हथियार
पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ मैच में कोहली ने 92 रनों में से 26 रन स्वीप से बनाए
स्पिनरों के विरूद्ध आक्रमण करने के लिए स्वीप विराट कोहली का प्रमुख हथियार रहा है। पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ मैच के बाद कोहली ने ख़ुद इसे स्वीकार किया। कोहली ने इस मैच में स्वीप शॉट से 92 में से 26 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कोहली ने कहा, "मैंने स्पिनरों के ख़िलाफ़ स्लॉग स्वीप निकाला है। हालांकि मैं इसका अभ्यास नहीं करता क्योंकि मुझे पता है कि मैं इसे कभी भी खेल सकता हूं। बस मुझे लगता है कि मुझे इस शॉट को खेलने के लिए थोड़ा सा अधिक जोखिम लेना होगा। मैं इस शॉट को पहले नियमित खेलता था, इसके कारण मैं इसे बैकफ़ुट से भी खेल पाता हूं।"
कोहली ने आगे कहा, "मेरे लिए यह शॉट इस IPL का सबसे बड़ा हथियार रहा है। मुझे लगता है कि इस शॉट को खेलने के लिए थोड़ा अधिक विश्वास चाहिए होता है। इस शॉट को खेलने से पहले आपके दिमाग़ में यह ज़रूर आता है, 'अगर आप आउट हो गए तो?' इस IPL के दौरान मैंने इस सोच से मुक्ति पा ली है, जिससे बीच के ओवरों में आक्रमण करने में मुझे मदद मिल रही है।"
हरभजन: कोहली ने आज टी20 फ़ॉर्मैट वाली पारी खेली है
कैफ़: कोहली ने शतक से ऊपर टीम को समझाकोहली की पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को अपनी लगातार चौथी जीत मिली है और वे अपने आपको प्ले ऑफ़ के दौड़ में बनाए रखे हुए हैं। कोहली ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ मिली एक रन की हार से उनकी टीम का मुस्तकबिल बदला है। इस मैच में RCB ने 223 रनों के विशाल लक्ष्य का लगभग पीछा कर लिया था, लेकिन अंतिम गेंद पर लॉकी फ़र्ग्यूसन अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ रनआउट हो गए।
कोहली ने कहा, "किसी भी लंबे टूर्नामेंट में लंबे समय तक टिके रहने का एकमात्र मंत्र होता है कि आप ख़ुद के प्रति ईमानदार रहें। हम टूर्नामेंट के पहले भाग में अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे थे। हमने टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जीता, लेकिन फिर हमें लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। एक-दो बेहद क़रीबी मुक़ाबले भी रहें, जिसमें हम बहुत ही क़रीबी अंतर से हारे। इसके बाद हमने ड्रेसिंग रूम में एक ईमानदार बातचीत की, जिसमें सब लोगों ने स्वीकारा कि हम अच्छा नहीं खेल रहे हैं। इस स्तर पर खेलने के लिए गेंद और बल्ले दोनों से हमें दिलेर होना होगा। यह सब कुछ कोलकाता के ख़िलाफ़ मैच से शुरू हुआ और हमें तब विश्वास हुआ कि हम जैसा क्रिकेट खेलना चाहते हैं, वैसा खेल सकते हैं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.