News

दो नए कप्तानों वाली दिल्ली और लखनऊ की भिड़ंत में बरस सकते हैं रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के तीन अहम तेज़ गेंदबाज़ चोटिल हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से हैरी ब्रूक IPL से अपना नाम वापस ले चुके हैं

Rishabh Pant अपनी पुरानी फ़्रैंचाइज़ी के ख़िलाफ़ उतरेंगे  Lucknow Super Giants

सोमवार को IPL 2025 के चौथे मुक़ाबले में दो नए कप्तानों वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच भिड़ंत होगी। ऋषभ पंत अब LSG की अगुवाई करते दिखाई देंगे तो वहीं DC ने इस बार अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है। विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले से जुड़े अहम पहलुओं पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्यूज़/संभावित XII

LSG के खेमे के चार प्रुमख तेज़ गेंदबाज़ चोटिल हैं। मोहसिन ख़ान, मयंक यादव, आवेश ख़ान और आकाश दीप सभी अनुपलब्ध हैं। मोहसिन के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर को LSG के दल में शामिल किया जा चुका है। वहीं आवेश के अगले हफ़्ते तक फ़िट होने की उम्मीद है। प्रमुख गेंदबाज़ों की अनुपस्थिति में LSG के सामने गेंदबाज़ी आक्रमण चुनने की चुनौती होगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स : मिचेल मार्श, ऐडन मारक्रम, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, राजवर्धन हंगारगेकर, शामर जोसेफ़, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव

DC को सीज़न की शुरुआत से पहले एक बड़ा झटका लगा था। हैरी ब्रूक ने IPL से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि इसके अलावा DC के सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। हालांकि यह देखना होगा कि DC के लिए केएल राहुल कौन से क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, टी नटराजन

पिच रिपोर्ट

विशाखापट्टनम में रनों की बरसात होने की पूरी संभावना है। T20 में इस मैदान पर 9.2 रन प्रति ओवर के दर से रन बनते हैं। इस मैदान पर हैदराबाद (9.7) और बेंगलुरु (9.2) के बाद भारत में सबसे ज़्यादा रन बनाते हैं। ऐसे में यह एक हाई स्कोरिंग मुक़ाबला हो सकता है। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इसी मैदान पर 272 रन बनाए थे।

आप इस मैच का प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

Rishabh PantAxar PatelLucknow Super GiantsDelhi CapitalsLSG vs DCIndian Premier League