पिछली हार को भुलाकर DC के ख़िलाफ़ नई शुरुआत करना चाहेगी SRH
विशाखापत्तनम में फिर देखने को मिल सकती है रनों और छक्कों की बारिश

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी शानदार लय को जारी रखने के इरादे से सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ उतरेगी। दूसरी ओर SRH की टीम पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी। विशाखापत्तनम में खेले गए पिछले मैच में रनों और छक्कों की बारिश देखने को मिली थी। इस मैच में भी कुछ वैसा ही होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज़ के बारे में।
टीम न्यूज़/संभावित XII
SRH को पिछले मैच में हार मिली थी और इसका प्रमुख कारण गेंदबाज़ी थी। बल्लेबाज़ों ने इतना स्कोर बना दिया था कि मैच को बनाया जा सके, लेकिन निकोलस पूरन को नहीं रोक पाना उन्हें भारी पड़ा। अब तक के दो मैचों में ऐडम ज़ैम्पा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौक़ा मिला है, लेकिन पिछले मैच में ज़ैम्पा बहुत महंगे साबित हुए थे। विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले मैच में स्पिनर्स का हाल देखने के बाद इशान मलिंगा को एक विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
हर्षल पटेल भी अब तक प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो सके हैं। यदि विशेषज्ञ गेंदबाज़ के रूप में ही उन्हें मौक़ा देना है तो उनकी जगह जयदेव उनादकट अच्छे विकल्प हो सकते हैं। जयदेव एक अनुभवी गेंदबाज़ हैं DC की बल्लेबाज़ी में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की अधिकता के चलते प्रभावी साबित हो सकते हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित XII: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन , नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
DC ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी। मुकेश कुमार को पिछले मैच में चोट लगी थी और उनकी उपलब्धता पर अभी संशय है। टी नटराजन भी पूरी तरह फ़िट नहीं है और वह इस मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि, केएल राहुल के उपलब्ध हो जाने के बाद अब कम से कम एक बदलाव तो जरूर देखने को मिलने वाला है। राहुल चार नंबर पर समीर रिज़वी की जगह ले सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII: जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, विपराज निगम, मुकेश कुमार/दर्शन नालकंडे।
पिच रिपोर्ट
यह दोपहर का मैच है और यहां पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल होने वाली है। इसलिए पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 200 से अधिक रन बनना अपेक्षित होना चाहिए। IPL में विशाखापत्तनम में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने कुल मैचों का 50 प्रतिशत जीता है। यहां IPL में पिछले तीन मैचों में पहली पारी के स्कोर 191, 272 और 209 रहे हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.