News

हार्दिक : बल्लेबाज़ी क्रम के रूप में हमें अधिक ज़िम्मेदारी लेने की ज़रूरत है

MI ने IPL 2025 के शुरूआती दो मैचों में क्रमशः 155 और 160 का स्कोर बनाया है

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के अपने पहले दो मैच गंवा दिए हैं। शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ मिली 36 रनों की हार के बाद उनके कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा है कि उनकी टीम को कुछ कमियों पर काम करना होगा। हार्दिक का मानना है कि उनकी टीम कुछ 'बेसिक ग़लतियां' कर रही हैं और बल्लेबाज़ों को अब जल्द से जल्द ज़िम्मेदारियां उठानी होंगी।

Loading ...

अहमदाबाद की धीमी पिच पर MI ने शुरूआत से ही अपनी पकड़ ढीली कर दी और GT के लिए उनके सलामी बल्लेबाज़ों शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पावरप्ले में 66 रनों की तेज़ शुरुआत दी।

हार्दिक ने मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन में कहा, "उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की। जिस तरह से वे दोनों बल्लेबाज़ी कर रहे थे, वह काफ़ी बेहतरीन था। आप जानते हैं, उन्होंने जोखिम भी नहीं लिया। उन्होंने अच्छे-अच्छे शॉट्स पर बाउंड्री लगाई। उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन काम किया। मुझे लगता है कि पावरप्ले में बिना किसी जोखिम वाले शॉट्स के भी वे रन बनाने में सक्षम थे। यहीं पर हम थोड़ा पीछे रह गए।"

वहीं GT के कप्तान गिल ने कहा कि उनकी टीम ने इस मैच के लिए काली मिट्टी की पिच चुनी, क्योंकि यह लाल मिट्टी की विकेट की तुलना में उनकी टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए अधिक मुफ़ीद है।

13वें ओवर के अंत में आए हार्दिक ने 17 गेंदों का सामना किया और केवल 11 रन बनाए। हार्दिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "शायद मैंने बहुत ज़्यादा गेंदें खेल लीं क्योंकि गेंद पिच से ग्रिप कर रही थी। इस विकेट पर कुछ गेंदें नीची रह रही थीं, कुछ उछल रही थीं और कुछ ग्रिप कर रही थीं, जिन्हें खेलना बहुत मुश्किल था। जब उछाल में इतना अंतर होता है, तो मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ के तौर पर उन्हें खेलना बहुत मुश्किल हो जाता है।"

चेन्नई में अपने पहले मैच में भी MI को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, जहां वे ऐसी ही परिस्थितियों में केवल 155 रन ही बना पाए थे।

हार्दिक ने कहा, "बल्लेबाज़ी को लेकर कोई अधिक चिंता नहीं होनी चाहिए, लेकिन फिलहाल मुझे लगता है कि यह सही समय है कि हम सभी लोग ज़िम्मेदारी लें। यह टूर्नामेंट शुरुआती चरण में है और मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ों को आगे आना चाहिए। उम्मीद है कि वे जल्द ही आगे आएंगे।"

MI अपना अगला मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी, जहां बल्लेबाज़ी के लिए परिस्थितियां बेहतर रहने की संभावना है। सोमवार को उनका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा।

Hardik PandyaShubman GillSai SudharsanGujarat TitansMumbai IndiansIndiaGT vs MIIndian Premier League