ताज़ा ब्रेक लेकर वापसी की राह देखेगी SRH
अहमदाबाद में होने वाले इस मुक़ाबले की टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 12 पर एक नज़र

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए यह IPL 2025 सीज़न पिछले सीज़न के माफ़िक नहीं गया है। हालांकि अभी भी टीम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है, लेकिन उनके सामने आगे की चुनौती कड़ी होगी, जिसकी शुरुआत शुक्रवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ मैच से होगी। मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटी SRH टीम क्या वापसी कर पाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 12 पर एक नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़
GT की टीम को पिछले मैच में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जब राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ उनके कप्तान शुभमन गिल पीठ में जकड़न की वजह से मैदान पर क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे। उस मैच में राशिद ख़ान ने कप्तानी की थी। लेकिन अब गिल इस मैच के लिए उपलब्ध हैं, जो टीम के लिए एक सुखद ख़बर है। शुरुआत की चार टीमों में अंक तालिका में काफ़ी उथल पुथल देखने को मिल रही है। GT अभी नौ मैच में छह जीत के साथ चौथे पायदान पर है, लेकिन अगर वे यह मैच जीत जाते हैं तो सीधा नंबर एक पर पहुंच जाएंगे या हो सकता है कि रन रेट के हिसाब से मुंबई इंडियंस से एक कदम पीछे रहें।
दूसरी ओर SRH को कुछ समय का ब्रेक मिला था और उनकी टीम मालदीव घूमने गई हुई थी। SRH का सफ़र ख़राब रहा है लेकिन अभी भी वे टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। लगातार पांच जीत या चार जीत भी उनको अगले दौर में पहुंचा सकती हैं। यह ब्रेक SRH के लिए किस तरह काम करेगा यह इस मैच में देखने को मिलेगा।
प्लेइंग 12
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहरूख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा
सनराइज़र्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर/राहुल चाहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा, ज़ीशान अंसारी
पिच और परिस्थिति
गुजरात की पिच पर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं। यहां की पिच गिल को खूब पसंद आती है और यहां पर स्कोर भी 200 के क़रीब तक आसानी से बन जाता है। दोनों टीमों में शीर्ष क्रम पर बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, तो गेंदबाज़ों को काफ़ी कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.