KKR के प्लेऑफ़ का रास्ता कठिन करने उतरेगी RR
KKR को इस समय प्लेऑफ़ में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए हर मैच जीतना ज़रूरी है

IPL 2025 में रविवार को पहला मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। RR पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन अगर KKR को प्लेऑफ़ में अपनी दावेदारी पेश करनी है तो उन्हें यहां से हर मैच जीतना होगा। हालांकि अगर वह यहां से एक भी मैच हारते हैं तो उनकी क़िस्मत फिर अन्य नतीजों पर निर्भर करेगी। ऐसे में RR, KKR के लिए प्लेऑफ़ का रास्ता कठिन करने के इरादे से उतरेगी।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
KKR को पिछले मैच में रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने आक्रामक शुरुआत दिलाई थी, ऐसे में KKR अपनी सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ करने का फ़ैसला नहीं करना चाहेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित XII : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
RR के कप्तान संजू सैमसन इस समय चोटिल होने के चलते नहीं खेल रहे हैं। हालांकि पिछले मैच से पहले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि सैमसन चोट से रिकवर कर रहे हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि टीम मैनेजमेंट उनको लेकर किसी तरह का जोख़िम नहीं उठाना चाहता है।
राजस्थान रॉयल्स संभावित XII : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, आकाश मधवाल, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, कुमार कार्तिकेय
पिच रिपोर्ट
यह मैच जिस पिच पर खेला जाना है वहां घास कम है। ऐसे में कोलकाता की पिच स्पिन को मदद पहुंचा सकती है। यह KKR की स्पिन जोड़ी वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण के लिए अच्छा है और इन दोनों का विकेट लेना टीम की जीत की सबसे अहम कड़ी भी साबित हुआ है।
इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.