News

'गंभीर चोट' के चलते फ़र्ग्यूसन IPL से लगभग बाहर

IPL 2025 में PBKS और KKR के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले गेंदबाज़ी कोच होप्स ने फ़र्ग्यूशन की फ़िटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है

लॉकी फ़र्ग्यूसन ने IPL 2025 में चार मुक़ाबले खेले  AFP/Getty Images

पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्यूसन के लिए IPL 2025 में आगे खेल पाना लगभग नामुमकिन है, यह बात टीम के तेज़ गेंदबाज़ी कोच जेम्स होप्स ने कही है। फ़र्ग्यूसन शनिवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में सिर्फ़ दो गेंदें डालने के बाद ही मैदान से बाहर चले गए थे।

Loading ...

होप्स ने मंगलवार को मुल्लांपुर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले से पहले कहा, "फ़र्ग्यूसन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हैं, और मेरे हिसाब से उनके टूर्नामेंट के अंत तक वापस लौटने की संभावना बेहद कम है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें एक गंभीर चोट लगी है।"

SRH के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में छठे ओवर की दूसरी गेंद डालने के बाद फ़र्ग्यूसन ने गेंदबाज़ी रोक दी थी और उन्हें बाएं पैर के कूल्हे के नीचे की ओर दर्द से जूझते हुए देखा गया था। फिज़ियो से बातचीत के बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और दोबारा गेंदबाज़ी करने नहीं लौटे। उस मुक़ाबले में SRH ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य हासिल किया और आठ विकेट से जीत दर्ज की।

फ़र्ग्यूसन ने हाल ही में यूएई में ILT20 के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से वापसी की थी, जिसकी वजह से वह फ़रवरी में खेले गए चैंपियन्स ट्रॉफ़ी से भी बाहर रहे थे। नवंबर 2024 से यह तीसरी बार है जब फ़र्ग्यूसन चोटिल हुए हैं। ILT20 की हैमस्ट्रिंग चोट से पहले उन्हें पिंडली में भी चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह पिछले साल के अंत में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे।

IPL 2025 में फ़र्ग्यूसन ने अब तक चार मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.17 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए हैं।

Lockie FergusonJames HopesPBKS vs SRHIndian Premier League