News

के एल राहुल और ऋषभ पंत का अपनी पुरानी टीमों से सामना

LSG और DC के बीच होने वाले मैच से जुड़ी सभी जानकारी - पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XII और टीम न्यूज़

पुजारा: राहुल को नीचे ही आना बेहतर, करुण नायर बतौर सलामी बल्लेबाज़ सही हैं

पुजारा: राहुल को नीचे ही आना बेहतर, करुण नायर बतौर सलामी बल्लेबाज़ सही हैं

IPL 2025 के 40वें मुक़ाबले LSG vs DC का प्रीव्यू चेतेश्वर पुजारा के साथ

IPL 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबला होने वाला है। दोनों टीमों के आमने-सामने का रिकॉर्ड पूरी तरह संतुलित है। IPL में अब तक खेले गए 6 मुक़ाबलों में दोनों टीमों ने 3-3 जीत हासिल की है। यहां तक कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में, जो LSG का घरेलू मैदान है, वहां भी दोनों टीमों ने दो मुक़ाबलों में एक-एक बार जीत दर्ज की है। यह एक ऐसा मैच होगा, जहां के एल राहुल और ऋषभ पंत अपनी पूर्ववर्ती फ़्रेंचाइज़ी के ख़िलाफ़ खेलेंगे।

Loading ...

LSG vs DC - कैसी होगी पिच

यह मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ भी इसी पिच का इस्तेमाल हुआ था। उम्मीद है कि इस पिच पर उछाल काफ़ी अच्छा रहेगा। बल्लेबाज़ अगर इस पिच पर थोड़ा समय बिताते हैं तो यहां काफ़ी रन बनने की उम्मीद है। हालांकि, अगर मयंक यादव इस मैच में खेलते हैं तो उनकी तेज़ गति से आती गेंदें बल्लेबाज़ों को थोड़ी परेशानी में डाल सकती हैं।

DC की टीम में हो सकता है बदलाव

अगर फ़ाफ डुप्लेसी उपलब्ध रहते हैं तो वह इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं। चोट के कारण वह पिछले कई मैचों से DC की प्लेइंग XII का हिस्सा नहीं हैं। पिछले मैच में डोनोवन फ़रेरा को मौक़ा दिया गया था लेकिन वह कोई छाप नहीं छोड़ पाए थे। साथ ही, ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे फ्रेज़र मैकगर्क को भी बाहर रखा गया था।

संभावित प्लेइंग XII:

फ़ाफ डुप्लेसी / डोनोवन फ़रेरा, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

LSG की टीम में मयंक की हो सकती है वापसी

मयंक LSG की टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अगर वह फ़िट रहते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें मौक़ा मिल सकता है। इसके अलावा, LSG की टीम में और किसी बदलाव की संभावना काफ़ी कम है।

संभावित प्लेइंग XII:

मिचेल मार्श, ऐडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान, मयंक यादव / प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई

आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं

KL RahulRishabh PantMayank YadavFaf du PlessisLucknow Super GiantsDelhi CapitalsLSG vs DCIndian Premier League