News

वापसी के क़रीब जसप्रीत बुमराह, लेकिन MI के अगले दो मैचों में खेलने की संभावना कम

ESPNcricinfo को पता चला है कि बुमराह NCA बेंगलुरू में आख़िरी दौर का फ़िटनेस टेस्ट दे रहे हैं

जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फ़िट होकर ही वापसी करना चाहते हैं  AFP/Getty Images

मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह IPL 2025 में वापसी की राह पर हैं। हालांकि वह शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सात अप्रैल को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के ख़िलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Loading ...

ESPNcricinfo को पता चला है कि फ़िलहाल बुमराह NCA बेंगलुरू में आख़िरी दौर का फ़िटनेस टेस्ट दे रहे हैं। BCCI की मेडिकल टीम से क्लियरेंस मिलने के बाद ही वह MI टीम को ज्वाइन कर IPL में खेल सकते हैं। बुमराह जनवरी से ही NCA में रिहैब कर रहे हैं। उनके निचले पीठ के हिस्से में स्ट्रेस की तकलीफ़ थी।

बुमराह ख़ुद भी अपनी चोट के प्रति बहुत सजग हैं और वह ऐक्शन में लौटने से पहले पूरी तरह से सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह फ़िट हों। भारत को IPL के एक महीने बाद पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की नई शुरुआत भी होगी।

बुमराह ने 2013 से MI के लिए कुल 133 IPL मैच खेले हैं और 165 विकेट लिए हैं। इससे पहले वह पीठ की ही चोट के कारण 2023 का सीज़न नहीं खेल पाए थे। उनको हालिया चोट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी के आख़िरी टेस्ट के दौरान सिडनी में चार जनवरी को लगी थी। इसके बाद उन्होंने टेस्ट मैच में गेंदबाज़ी नहीं की और फिर चैंपियंस ट्रॉफ़ी से भी बाहर हो गए थे।

Jasprit BumrahMumbai IndiansIndiaLSG vs MIIndian Premier League

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं