IPL 2025 के
16वें मुक़ाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना मेज़बान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से लखनऊ में होगा। दोनों टीमों को तीन मैचों में एक जीत और दो हार मिली है और दोनों टीमें जीत के साथ
अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में वापसी करना चाहेगी। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नज़र।
क्या ग्रुप स्टेज़ में MI तोड़ पाएगा LSG का दबदबा?
MI और LSG के बीच IPL में अब तक छह मैच हो चुके हैं, जिसमें LSG को पांच जबकि MI को सिर्फ़ एक मैच में जीत हासिल हुई है। दिलचस्प बात यह है कि MI ग्रुप मैचों में LSG को कभी नहीं हरा पाया है। क्या MI, इस परंपरा को तोड़ पाएगा?
LSG के विदेशी बल्लेबाज़ पड़ते हैं MI के तेज़ गेंदबाज़ों पर हावी
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में MI का तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण पहले से ही कमज़ोर है, वहीं दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट का LSG के शीर्ष क्रम के विदेशी बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड भी कुछ ख़ास नहीं रहा है। बोल्ट, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडन मारक्रम के ख़िलाफ़ कम से कम 147 के स्ट्राइक रेट से रन देते हैं, जबकि वह पूरन और मारक्रम को सिर्फ़ एक-एक बार ही आउट कर पाए हैं। मार्श तो सात पारियों में बोल्ट के ख़िलाफ़ एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।
वहीं दीपक चाहर ने पूरन को सात पारियों में दो बार आउट किया है, लेकिन पूरन उन पर 142 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। मार्श और मारक्रम का स्ट्राइक रेट चाहर के ख़िलाफ़ क्रमशः 200 और 142 का है, जबकि दोनों बल्लेबाज़ चाहर के ख़िलाफ़ कभी नहीं आउट हुए हैं।
सैंटनर के पास है इन बल्लेबाज़ों का तोड़
LSG के बल्लेबाज़ी क्रम में भले ही बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों का प्रभुत्व है, लेकिन फिर भी बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर उनके ख़िलाफ़ कमाल कर सकते हैं। सैंटनर ने पूरन, ऋषभ पंत और मार्श को दो-दो बार आउट किया है। बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे पूरन का स्ट्राइक रेट भी सैंटनर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 88 का है। हालांकि पंत उन पर 136 और मार्श उन पर 154 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
पिछले कुछ समय से ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 के शुरूआती तीन मैचों में 29, 48 और नाबाद 27 का स्कोर बनाकर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं, हालांकि अभी भी पूरी तरह से फ़ॉर्म में वापस नहीं आ पाए हैं। वह LSG के ख़िलाफ़ इस मैच में एक बड़ी पारी खेल फ़ॉर्म की तमाम चिंताओं और अटकलों को दूर करना चाहेंगे।
वहीं दूसरी तरफ़ LSG के निकोलस पूरन बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं और दो अर्धशतकों के साथ तीन पारियों में 63 की औसत और 220 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बना चुके हैं। 2024 से पूरन ने IPL की 17 पारियों में 63 की औसत और 188 के स्ट्राइक रेट से 688 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार का औसत और स्ट्राइक रेट इस दौरान गिरा है और उन्होंने 14 पारियों में 37 की औसत और 167 के स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं।