पांचवें स्टंप पर फुलर, मिडविकेट पर पुश किया है, इस मैदान पर लखनऊ की यह यह मुंबई के खिलाफ सात मैचों में छठी जीत है
LSG vs MI, 16वां मैच at Lucknow, IPL, Apr 04 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही, मुझे और मेरे साथी राजन राज को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि।
दिग्वेश राठी, प्लेयर ऑफ़ द मैच : हां यहां पर खेलकर तो बहुत अच्छा लग रहा है। आक्रामक ही पसंद है मुझे और मैं इसमें ग्रूम करना चाहता हूं। सुनील नारायण को देखा था तो तब से ही वही मेरी प्रेरणा हैं। दबाव भरी परिस्थिति में मैं सुनील की ही तरह करना चाहता हूं। स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के बाद मैंने अपने कप्तान से कहा था कि मिडविकेट ले लो उन्होंने नहीं लिया तो कैरम बॉल हमारे काम आई।
ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान : एक चीज थी कि यह विकेट बहुत अच्छा था। इससे पहले हम यही सोच रहे थे जो भी हमें दिया जाएगा हम उसके लिए तैयार रहेंगे। मार्श ने हमको बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई। हमने कहा ही था कि हम परिस्थिति के हिसब से खेलना चाहते हैं, मध्य क्रम में बदोनी ने आकर बहुत अच्छा खेला था।
हार्दिक पंड्या, मुंबई इंडियंस के कप्तान : मुझे लगता है कि हारना हमेशा बुरा लगता है। हमने यहां पर उनको 10 से 15 रन अधिक दे दिए और इसी वजह से यह परिणाम आया। मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ ले रहा हूं, मैं हमेशा पिच को देखकर गेंदबाजी करता हूं। मैं हमेशा अधिक डॉट गेंद डालकर बल्लेबाजों को गलती के लिए विवश करता हूं और आज ऐसा ही हुआ। पूरी बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो मैं किसी एक पर सवाल नहीं उठाना चाहता हूं। हम एक टीम हैं और हम हारे हैं तो मैं इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। कई बार ऐसा होता है कि आप कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा हर बार नहीं हो पाता है। अगर टीम के तौर पर काम की बात की जाए तो हमें बेहतर क्रिकेट खेलना है, सही कॉल लेनी है और आक्रामकता के साथ खेलना है।
11:26 pmकमाल, कमाल, कमाल। क्या ही कहा जाए। एकाना में बहुत कम 200 रन देखने को मिलते हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स मार्श और मारक्रम के अर्धशतकों की वजह से पहुंचने में कामयाब रही। इसके बाद मध्य ओवरों में दिग्वेश राठी ने बहुत ही कमाल की गेंदबाजी की जिससे मुंबई इंडियंस की लय मध्य ओवरों में बिखर गई। सूर्यकुमार यादव आउट हुए और तिलक वर्मा IPL में रिटायर आउट होने वाले सिर्फ़ चौथे बल्लेबाज़ बने, जिसके बाद अंतिम ओवर में कप्तान हार्दिक ने भरपूर कोशिश की लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और आखिरकार लखनऊ 12 रन से मैच जीतकर अंक तालिका में मुंबई से ऊपर पहुंच गई।
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑफ पर मारने का प्रयास लेकिन सिंगल ही मिलेगा यहां पर
चौथे स्टंप पर लगभग यॉर्कर, हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का प्रयास लेकिन अंदरूनी किनारा लगा और अब अगर नो बॉल या वाइड ना हो तो मैच खत्म
यह बहुत बड़ी गेंद थी, डॉट बॉल, पैड पर गेंद, डीप स्क्वायर लेग पर मारा है लेकिन रन नहीं लिया है
पैरों पर यॉर्कर, दो रनों के लिए निकल गए हैं, वाइड लांग ऑन की ओर, आसानी से दो रनों के लिए निकल गए हैं
लो भाई छक्का आ गया है, पांचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, बॉटम हैंड से जड़ दिया है डीप कवर पर छक्के के लिए, यह कुछ भी कर सकते हैं आवेश खान, कुछ भी कर सकते हैं हार्दिक
लेट हो गए हैं, इसी वजह से पांच नहीं केवल चार गेंदबाज 30 गज से बाहर
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर दो रनों के लिए
तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट होकर जा रहे हैं, सैंटनर आ रहे हैं अब पिच पर
सातवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, स्लाइस किया है डीप प्वाइंट पर सिंगल के लिए
ऑफ स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लांग ऑन पर धकेला है सिंगल के लिए
हार्दिक ने बदला है बल्ला
चौथे स्टंप पर लोअर फुल टॉस पर स्लाइस का प्रयास, डीप प्वाइंट पर गई है गेंद
ऑफ स्टंप के करीब लगभग यॉर्कर, एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव लगाई है, डाइव लगाकर रोका है गेंद को
ऑफ स्टंप के करीब लोअर फुल टॉस, डीप कवर पर ड्राइव करके सिंगल लिया है
राउंड द विकेट, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, डीप कवर पर पंच किया है सिंगल के लिए
यह तो बहुत फाइन गई है, लेग स्टंप पर लगातार गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं राठी, स्वीप कर दिया था यहां पर आसानी से, चौका मिल जाएगा
स्वीप कर दिया हे डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर, दो रन आसानी से मिल जाएंगे
लेग स्टंप पर पुलर, पैड स्वीप और दो रन निकाल लिए हैं, फंबल हुआ शॉर्ट फाइन से
पांचवें स्टंप पर गुड लेंथ, दूर से ही लांग ऑफ पर धकेला है
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, लांग ऑफ पर धकेलकर सिंगल लिया है
एक और चौका, राउंड द विकट, पांचवें स्टंप पर बाउंसर, अपर कट का प्रयास लेकिन किनारा लेकर गेंद कीपर के ऊपर से निकली है
ऑफ स्टंप के करीब यॉर्कर, रोका और सिंगल लिया
ओवर 20 • MI 191/5
LSG की 12 रन से जीत