मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

मोहम्मद सिराज की सफलता का मंत्र : हार्ड लेंथ की गेंदें और ख़ुद पर विश्वास

भावुक सिराज ने अपनी पुरानी टीम RCB के ख़िलाफ़ अपने पुराने घर चिन्नास्वामी में तीन विकेट झटके

भले ही मोहम्मद सिराज IPL 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ़ से खेल रहे हों, लेकिन पिछले सात सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ही उनका घर रहा है। 2024 में 15 विकेटों के साथ वह टीम के संयुक्त रूप से सबसे सफल गेंदबाज़ रहें, लेकिन फिर भी RCB ने उनकी जगह युवा यश दयाल को रिटेन करने में प्राथमिकता दी।
बुधवार को सिराज अपनी पुरानी टीम RCB के ख़िलाफ़ अपने पुराने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरे और अपने पुराने 'घर' पर 3/19 के बेहतरीन आंकड़े को दर्ज किया।
सिराज की दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली ने कवर ड्राइव कर चौका मारा था, लेकिन जब उन्होंने देवदत्त पड़िक्कल का स्टंप उखाड़ा तो चिन्नास्वामी की भीड़ एकदम शांत हो गई। सिराज का 'रोनाल्डो सेलिब्रेशन' तब देखने वाला था।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद सिराज ने कहा, "मैं थोड़ा भावुक था क्योंकि मैं लाल जर्सी में यहां सात साल तक खेला हूं। हालांकि अब मेरे पास कोई दूसरा रंग है। मैं शुरूआत में थोड़ा नर्वस भी था, लेकिन जब गेंद हाथ में आई तो फिर सब समाप्त हो गया।"
इसके बाद सिराज ने इन फ़ॉर्म बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट को आउट किया। सॉल्ट पहले ही ओवर में सिराज का शिकार हो गए होते लेकिन उनकी पुल शॉट पर कैच को जॉस बटलर ने टपका दिया। इसके बाद सॉल्ट रनआउट होते-होते भी बचे और सिराज से अपने ही फ़ॉलो थ्रू में उनका आसान रनआउट थ्रो मिस हो गया। फिर सॉल्ट ने सिराज पर 105 मीटर का लंबा और ऊंचा छक्का भी मारा।
ऐसे शॉट के बाद किसी भी गेंदबाज़ का आत्मविश्वास डोल जाएगा, लेकिन ऐसा लग रहा था कि GT और सिराज अपना होमवर्क कर के आए थे। सॉल्ट फ़ुल गेंदों को गुड और शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ की तुलना में बेहतर खेलते हैं। जहां फ़ुल गेंदों के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 227.36, वहीं लेंथ और शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंदों के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट 146.64 है। सिराज ने ऐसी ही एक गुड लेंथ गेंद की, जिसे सॉल्ट इनसाइट आउट खेलने गए, लेकिन गेंद को मिस किया और गेंद सीधे स्टंप में थी।
सिराज ने कहा, "मैं लगातार मैच खेल रहा था, इसलिए मुझे अपनी ग़लतियों का एहसास नहीं हो पा रहा था। हालांकि जब मुझे ब्रेक मिला तो मैंने अपनी फ़िटनेस और गेंदबाज़ी पर काम किया। इससे मुझे मानसिक रूप से भी मदद मिली। इसके बाद जब मैं GT से जुड़ा तो मैंने आशु भाई (आशीष नेहरा) से बात की। उन्होंने मुझसे बस इतना कहा कि 'बस जाओ और मैदान पर मज़े करो'। इन शब्दों ने मेरे लिए कॉन्फ़िडेंस बूस्टर का काम किया। अब सब कुछ अच्छा चल रहा है और मैं अब कॉन्फ़िडेंट हूं।"
सिराज को अपने पहले दो विकेट हार्ड लेंथ की गेंदों पर शार्प मूवमेंट से मिले। इसके बाद उन्होंने अर्धशतक बना चुके लियम लिविंग्स्टन का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिससे पारी के आख़िरी क्षणों में RCB का मोमेंटम टूट गया।
सिराज ने बताया, "एक गेंदबाज़ के रूप में आपको अपने ऊपर विश्वास रखना बहुत ज़रूरी है। अगर आपमें विश्वास नही होगा तो आप अंदर से पैनिक करोगे। जब आप पर छक्का लगेगा तब आप कुछ अलग करने की कोशिश करोगे। इसलिए सबसे ज़रूरी है कि आप अपने ऊपर विश्वास रखो कि आप ऐसा कर सकते हो। मैं किसी भी विकेट पर गेंदबाज़ी कर रहा होता हूं तो मुझे ख़ुद पर विश्वास होता है। यही मेरा माइंडसेट है।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर कॉरेसपॉन्डेंट हैं