आरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में GT के खिलाड़ियों का प्रवेश
बल्लेबाज़ी में बटलर और सुदर्शन जबकि गेंदबाज़ी में साई किशोर लीडरबोर्ड में हुए शामिल
ESPNcricinfo स्टाफ़
03-Apr-2025
साई सुदर्शन ने RCB के ख़िलाफ़ 36 गेंदों में 49 रन बनाए • Associated Press
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन 189 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। शुरुआती दो मैचों में दो 70s के स्कोर करने के बाद उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ मंगलवार को 30 गेंदों में 75 का स्कोर किया था।
RCB के ख़िलाफ़ 36 गेंदों में 49 रन बनाने के बाद GT के साई सुदर्शन इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैँ। वह पूरन से सिर्फ़ तीन रन पीछे हैं। उन्होंने अपने पहले दो मैचों में क्रमशः 74 और 63 का स्कोर बनाया था।
इस सूची में तीसरा स्थान GT के ही जॉस बटलर का है, जिन्होंने बुधवार को RCB के ख़िलाफ़ मैच-जिताऊ 39 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। उनके नाम तीन पारियों में 172.91 के स्ट्राइक रेट से 166 रन हैं।
वहीं अगर पर्पल कैप की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर नूर अहमद तीन पारियों में नौ विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मिचेल स्टार्क का नंबर आता है, जो नूर से सिर्फ़ एक विकेट पीछे हैं। उन्होंने दो पारियों में एक पंजे के साथ आठ विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर छह-छह विकेट के साथ GT के आर साई किशोर, RCB के जॉश हेज़लवुड, LSG के शार्दुल ठाकुर और CSK के ख़लील अहमद बने हुए हैं।