मैच (10)
दलीप ट्रॉफ़ी (1)
एशिया कप (2)
Vitality Blast Men (3)
ENG vs SA (1)
CPL (2)
WCPL (1)
प्रीव्यू

भारत और पाकिस्तान की नई पीढ़ी के सामने पुराना रोमांच पैदा करने की चुनौती

दोनों ही टीम के कई बड़े खिलाड़ी अब इस प्रारूप में नहीं है, ऐसे में ज़‍िम्‍मेदारी नई पीढ़ी पर होगी

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
13-Sep-2025 • 2 hrs ago
Kuldeep Yadav ran through UAE's batting order, UAE vs India, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 10, 2025

एशिया कप में आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्‍तान  •  Getty Images

बड़ी तस्‍वीर

एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मैच भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई टीम को 9 विकेट से हराया है तो पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान टीम के खिलाफ 93 रन से बड़ी जीत दर्ज की है।
दोनों टीमें इस एशिया कप में नई पीढ़ी के सितारों के साथ मैदान में उतरेंगी। पुराने दिग्गज जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा पाकिस्तान के तरफ से बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान इस बार खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मुक़ाबले देखने को मिले है लेकिन पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के ऊपर दबदबा बनाए रखा है। यह दोनों टीमें इस साल चैंपियन ट्रॉफ़ी के बाद फिर से आमने-सामने होगी। दोनों टीमों की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी दूसरी दर्ज करने के ऊपर रहेगी।
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान के ऊपर अपना दबदबा कायम रखते हुए 7 मैच जीते हैं।

इन पर रहेंगी नज़रें

अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में दिखाया था कि वह किस कदर की आक्रामक बल्‍लेबाज़ी कर सकते हैं। अभिषेक के आने से भारतीय टीम के प्रदर्शन में और भी अधिक सुधार आया है। वह टीम के एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरी ओर पाकिस्‍तान के नए तूफ़ानी बल्‍लेबाज़ मोहम्‍मद हारिस पर भी नज़रें होंगी। शुरुआती कुछ मैचों में ही उन्‍होंने दिखाया है कि वह बेहद ही आक्रामक बल्‍लेबाज़ी करने का हुनर रखते हैं। बतौर विकेटकीपर भी वह टीम के लिए अहम योगदान देते दिखे हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions

पुरूष T20 एशिया कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत110210.483
पाकिस्तान11024.650
ओमान1010-4.650
UAE1010-10.483