PCB अध्यक्ष नक़वी ने मैच रेफ़री पाइक्रॉफ़्ट को 'तुरंत हटाने' की मांग की
नक़वी की यह मांग, जो कि ACC के अध्यक्ष भी हैं, PCB के उस आरोप के बाद की है जिसमें बोर्ड ने कहा था कि प्राइकॉफ़्ट ने 'दोनों कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था'
Salman Agha मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन में नहीं आए थे • AFP/Getty Images
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। @Danny61000