खड़े खड़े गेंद को पहुंचाया है स्टैंड्स में और भारत ने यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया है, 47 रन बनाकर सूर्यकुमार नाबाद रहे और भारत ने 25 गेंद शेष रहते यह मुक़ाबला जीत लिया, इस संस्करण में भारत ने अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है, ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद थी और सूर्यकुमार ने मिडविकेट के ऊपर से प्रहार कर दिया
पाकिस्तान vs भारत, छठा मैच, ग्रुप ए at Dubai, एशिया कप, Sep 14 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
सूर्यकुमार यादव, कप्तान भारत - यह सुखद एहसास है और यह मेरी तरफ़ से भारत को एक परफ़ेक्ट रिटर्न गिफ़्ट है। मैं हमेशा से यह कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज़ पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर मैं ख़ुश हूं। हम हर विपक्षी टीम के लिए एक ही तरह की रणनीति के साथ आते हैं। कुछ महीने पहले टीम ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतकर एक टोन सेट किया था। मैं ख़ुद भी स्पिनर्स का फ़ैन हूं। क्योंकि वह गेम को कंट्रोल करते हैं।
कुलदीप यादव - कुछ अलग नहींं किया, बस रणनीति को अमली जामा पहनाने पर मेरा ध्यान था। मैं बस यह देख रहा था कि कौन बल्लेबाज़ी कर रहा है और वह कैसे शॉट खेलने का प्रयास कर रहे हैं, मैं उसी के हिसाब से गेंदबाज़ी कर रहा था। आपको हमेशा इसी मानसिकता के साथ जाना चाहिए कि पहली गेंद विकेट टेकिंग गेंद फेंकेंगे। मुझे अपनी गेंदबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत है और गेम दर गेम में बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा।
कुलदीप यादव को लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है
समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का
9.48 pm भारत को 128 रनों का एक छोटा सा लक्ष्य मिला था, हालांकि यह लक्ष्य और भी छोटा हो सकता था अगर साहिबज़ादा फ़रहान की 40 और शाहीन शाह अफ़रीदी की 33 रनों की पारी नहीं होती। जवाब में भारत ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन सईम अयूब ने गेंद से दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का शिकार किया। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाला और पाकिस्तान को मुक़ाबले से पूरी तरह से बाहर कर दिया। सईम अयूब ने गेंदबाज़ी में वापसी करते हुए तिलक का विकेट निकाला लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी और अंत में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारत को जीत की दहलीज़ पार करा कर ही दम लिया। भारत का अगला मुक़ाबला अब 19 सितंबर को ओमान से है।
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से पर लगकर शॉर्ट फाइन की ओर गई
मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को स्वीप का प्रयास लेकिन गेंद पैड से लगी और लेग बिफोर की अपील को अंपायर ने नकारा, हालांकि रिव्यू लिया है पाकिस्तान ने, पहली नज़र में तो मामला प्लंब लगा है, टीवी अंपायर ने पाया कि बल्ला नहीं लगा है गेंद पर और बॉल ट्रैकिंग में नज़र आया कि गेंद लेग स्टंप को छूती हुई निकलती इसलिए अंपायर्स कॉल पर बच गए सूर्यकुमार
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद बैकफुट से डीप कवर की ओर खेला
मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को खड़े खड़े डीप मिडविकेट की ओर खेला और छोर बदला और अब लक्ष्य से मात्र चार रन दूर भारत
स्टेप आउट किया और शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया शिवम दुबे ने और बटोर लिए आधे दर्जन रन
ऑफ स्टंप के क़रीब शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप कवर की ओर पंच किया
मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को मिडविकेट पर खेला
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद और उसे कट किया प्वाइंट और शॉर्ट थर्ड के बीच में से
ऑफ स्टंप के क़रीब फुलर गेंद को खड़े खड़े कवर पर खेला
लेग स्टंप के क़रीब फुलर गेंद और उसे स्वीप कर दिया डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर, शाहीन शाह अफ़रीदी ने बायीं ओर दौड़ते हए गोता लगाया लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को ऑफ साइड में पंच का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर स्टंप्स के पीछे गई लेग साइड में
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड
ऑफ स्टंप के क़रीब लेंथ गेंद और उसे डीप प्वाइंट की ओर कट किया और बटोर लिया चौका सूर्यकुमार ने, डीप कवर से फील्डर ने दौड़ लगाई लेकिन गेंद से काफ़ी दूर रह गए
फुलर गेंद को ऑन द अप खेला एक्स्ट्रा कवर की दिशा में
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को ऑफ साइड में प्रहार किया, गेंद हवा में थी लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट के फील्डर गेंद को रोक नहीं पाए और गेंद सामने गिरने के बाद घूम गई बायीं ओर और निकल गई सीमारेखा के बाहर
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑफ पर पंच किया
ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट से खेला ऑन साइड में और इसी के साथ भारतीय पारी के 100 रन पूरे हुए
फुलर गेंद डालने का प्रयास और उसे लो फुल टॉस बनाते हुए अलॉन्ग द ग्राउंड ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की दिशा में
मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
ओवर 16 • भारत 131/3
भारत की 7 विकेट से जीत, 25 गेंद बाकीपुरूष T20 एशिया कप
टीम | M | W | L | अंक | NRR |
---|---|---|---|---|---|
अफ़ग़ानिस्तान | 1 | 1 | 0 | 2 | 4.700 |
श्रीलंका | 1 | 1 | 0 | 2 | 2.595 |
बांग्लादेश | 2 | 1 | 1 | 2 | -0.650 |
हॉन्ग कॉन्ग | 2 | 0 | 2 | 0 | -2.889 |