धोनी का रिटायरमेंट फ़िलहाल टला, कहा 'चार-पांच महीने बाद लूंगा फ़ैसला'
GT को 83 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद धोनी ने कहा, "मैं ये नहीं कह रहा कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं, और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आ रहा हूं"
कुंबले: धोनी का अगले सीज़न बतौर खिलाड़ी खेलना मुश्किल है
IPL 2025 के 67वें मुक़ाबले GT vs CSK का सटीक विश्लेषण अनिल कुंबले और सैयद हुसैन के साथचेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के अपने आख़िरी लीग मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीज़न का अंत एक जीत के साथ किया। हालांकि यह जीत अंकतालिका में उनकी स्थिति को सुधार नहीं सकी और टीम पहली बार IPL इतिहास में आख़िरी पायदान पर समाप्त कर रही है।
इस मैच के बाद सबकी निगाहें सिर्फ़ एक बात पर थीं - क्या यह एमएस धोनी का आख़िरी मैच था? लेकिन पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में धोनी ने स्पष्ट किया कि वह अभी रिटायरमेंट का एलान नहीं करेंगे। उनके अनुसार अभी उनके पास फ़ैसला लेने के लिए काफ़ी समय है।
हां या ना: धोनी और जाडेजा दोनों ने CSK के लिए अपना आख़िरी मैच खेल लिया है
अहमदाबाद में खेले गए IPL 2025 के 67वें मुक़ाबले GT vs CSK से जुड़े अहम सवालों पर अनिल कुंबले का फ़ैसलाधोनी ने कहा, "ये इस पर निर्भर करता है। मेरे पास फ़ैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दबाज़ी नहीं है। शरीर को फ़िट रखना ज़रूरी है। आपको हमेशा अपनी बेहतरीन स्थिति में रहना होता है। अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर रिटायर होने लगें, तो कुछ लोग 22 की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे। अब रांची जाऊंगा, थोड़ी बाइक राइड्स का लुत्फ़ उठाऊंगा। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं, और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापस आ रहा हूं। मेरे पास समय की सुविधा है। सोचूंगा और फिर फ़ैसला लूंगा।"
धोनी ने मैच में टीम के प्रदर्शन को "परफ़ेक्ट" कहा और फ़ील्डिंग की तारीफ़ की। उन्होंने कहा, "हमारा सीज़न अच्छा नहीं गया, लेकिन ये एक परफ़ेक्ट प्रदर्शन में से एक था। इस सीज़न हमारी फ़ील्डिंग अच्छी नहीं रही, लेकिन आज कैचिंग अच्छी रही।"
पिछले सीज़न की तरह इस बार भी टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई थी। हालांकि सीज़न के बीच में गायकवाड़ चोटिल हो गए, जिसके बाद धोनी को फिर से टीम की कमान संभालनी पड़ी। धोनी ने ऋतुराज को लेकर भी बयान दिया और कहा, "ऋतुराज को अगला सीज़न लेकर ज़्यादा कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं है। वो टीम की ज़रूरत के हिसाब से किसी भी रोल में फ़िट हो जाएगा।जब हमने सीज़न की शुरुआत की, तब शुरुआती छह में से चार मुक़ाबले चेन्नई में थे। हमने टॉस जीते और लक्ष्य का पीछा किया। दूसरी पारी में हम थोड़े दबाव में थे। इस वजह से मैं बल्लेबाज़ी विभाग को लेकर ज़्यादा चिंतित था। अब सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है। जब ऋतु (गायकवाड़) अगले साल वापस आएगा... तो उसे ज़्यादा चीज़ों की चिंता नहीं करनी होगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.