News

प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए DC और PBKS को क्या करना होगा?

PBKS के लिए आसान तो DC के लिए मुश्किल है प्ले ऑफ़ का रास्ता, हालांकि दोनों की जगह अभी तय नहीं

मुकुंद: श्रेयस को धर्मशाला में कुलदीप और अक्षर आउट नहीं कर पाएंगे

मुकुंद: श्रेयस को धर्मशाला में कुलदीप और अक्षर आउट नहीं कर पाएंगे

IPL 2025 के 58वें मुक़ाबले PBKS vs DC की Run-नीति देखिए अभिनव मुकुंद के साथ

IPL 2025 के लीग चरण में अब सिर्फ़ 13 मुक़ाबले बाक़ी हैं और सात टीमें अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। अभी तक कोई भी टीम टॉप-4 में जगह पक्की नहीं कर सकी है। गुरूवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुक़ाबला होगा। आइए जानते हैं कि प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को क्या करना होगा?

Loading ...

पंजाब किंग्स

मैच खेले: 11, अंक: 15, NRR: 0.376

बचे हुए मैच: DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)

प्लेऑफ़ में बिना किसी अगर-मगर के जगह पक्की करने के लिए PBKS को अपने तीन में से कम से कम दो मैच जीतकर 19 अंक तक पहुंचना होगा। वे 15 अंकों पर भी NRR के आधार पर प्ले ऑफ़ में जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कई अन्य परिणाम उनके पक्ष में होने चाहिए। अगर वे अपने तीनों बचे मैच जीतते हैं तो उनका टॉप-2 में पहुंचना तय है। उनके तीन में से दो मुकाबले शीर्ष पांच टीमों से हैं, इसलिए ये मुकाबले उनके लिए काफी अहम होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स

मैच खेले: 11, अंक: 13, NRR: 0.362

बचे हुए मैच: PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)

SRH के ख़िलाफ़ रद्द हुआ मैच DC के लिए राहत लेकर आया क्योंकि लगातार दो हार के बाद उन्हें एक अंक मिला। अब से एक जीत और 15 अंकों के साथ वे तभी टॉप चार में पहुंच सकते हैं, जब अन्य कई परिणाम उनके पक्ष में हों। दो जीत और 17 अंकों पर पहुंचने के बावजूद भी प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए उन्हें अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है क्योंकि अब भी छह टीमें 17 या ज़्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं। तीनों मैच जीतकर वे सीधे क्वालिफ़ाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपने हाल के प्रदर्शन में भारी सुधार करना होगा क्योंकि उन्होंने पिछले पांच में सिर्फ एक मैच जीता है।

मुकुंद: राहुल नंबर-4 पर सही हैं लेकिन डुप्लेसी के साथ JFM को ओपन करना चाहिए

IPL 2025 के 58वें मुक़ाबले PBKS vs DC का प्रीव्यू अभिनव मुकुंद के साथ

कुल मिलाकर अगर PBKS के ख़िलाफ़ उन्हें हार मिलती है तो वे अंक गणितीय और तकनीकी तौर पर बाहर नहीं होंगे, लेकिन KKR की तरह उनकी राह बहुत मुश्किल हो जाएगी। इसलिए यह मैच उनके लिए करो या मरो के जैसा भी है।

Delhi CapitalsPunjab KingsIndiaPBKS vs DCIndian Premier League