News

पोंटिंग: प्रियांश आर्या में विशेष सलामी बल्लेबाज़ बनने की प्रतिभा है

पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी आर्या, सूर्यांश शेडगे और मुशीर ख़ान की पंजाब किंग्स के मुख्य कोच ने सराहना की है

PBKS को अपना पहला मैच GT के ख़िलाफ़ खेलना है  Punjab Kings

पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग IPL 2025 में अपनी टीम के युवा बल्लेबाज़ों से काफ़ी प्रभावित हैं। उन्होंने ख़ासतौर पर ओपनर प्रियांश आर्या, फ़िनिशर (और मध्यम गति के गेंदबाज़) सूर्यांश शेडगे, और 19 वर्षीय बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर मुशीर ख़ान की तारफ़ी की है। उन्हें इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

Loading ...

पोंटिंग ने कहा, "प्रियांश आर्या मेरे हिसाब से इस टूर्नामेंट में हमारी टीम के संभावित ओपनिंग बल्लेबाज हैं। हालांकि यह इस पर निर्भर करेगा कि हम अपने विदेशी संयोजन के साथ किस दिशा में जाते हैं, लेकिन वह बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।"

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ आर्या ने पहली बार सुर्खि़यां तब बटोरी थीं, जब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में एक ओवर में छह सिक्सर जड़ दिए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी (SMAT) 2024-25 में उन्होंने 325 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था। उनकी औसत 40.62 और स्ट्राइक रेट 176.63 था। PBKS के दल में आर्या तीन ओपनिंग बल्लेबाज़ों में से एक हैं, अन्य दो प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लस हैं।

आर्या की तरह ही शेडगे का भी SMAT में पिछला सीज़न शानदार रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में कम से कम 50 गेंद खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज़ में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट (251.92) दर्ज किया था। उनके विस्फ़ोटक कैमियो ने मुंबई को आंध्रा के ख़िलाफ़ 230 और विदर्भ के ख़िलाफ़ 222 रन का पीछा करने में मदद की थी। दूसरी ओर, मुशीर सितंबर 2024 में एक कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद दोबारा एक्शन में लौटेंगे।

पोंटिंग ने कहा, "सूर्यांश शेडगे भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक हमारे ट्रेनिंग में काफी प्रभावित किया है। जब मैं ऊर्जा और मस्ती की बात करता हूं, तो एक और खिलाड़ी जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं, वह हैं मुशीर ख़ान। उन्होंने पहले ही टीम में एक शानदार जोश भरा है। उनके पास एक सकारात्मक रवैया है, और ट्रेनिंग ग्राउंड व टीम के आसपास अब तक उनके साथ काम करके मुझे बहुत मज़ा आया है।"

PBKS पिछले सीज़न में नौवें स्थान पर रही थी और कभी IPL का ख़िताब नहीं जीती है। वह इस बार अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ करेगी। टीम के पास इस बार सिर्फ़ नया मुख्य कोच (पोंटिंग) ही नहीं, बल्कि नया कप्तान श्रेयस अय्यर भी हैं। PBKS ने आखिरी बार IPL प्लेऑफ़ 2014 में खेला था, और उसी साल वे फ़ाइनल तक पहुंचे थे।

Ricky PontingPriyansh AryaSuryansh ShedgeMusheer KhanPrabhsimran SinghJosh InglisShreyas IyerPunjab KingsPBKS vs GTIndian Premier League