News

जॉश हेज़लवुड की IPL 2025 प्लेऑफ़ में वापसी लगभग तय

ESPNcricinfo को पता चला है कि RCB के तेज़ गेंदबाज़ के ऑस्ट्रेलिया में कंधे की चोट से रिहैब पूरा करने के बाद भारत लौटने की उम्मीद है

जॉश हेज़लवुड ने 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है  Getty Images

जॉश हेज़लवुड IPL 2025 के प्लेऑफ़ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में वापसी की ओर बढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में कंधे की चोट के रिहैब से गुज़रने के बाद वह पूरी तरह फ़िट हो चुके हैं।

Loading ...

हेज़लवुड, जो IPL के स्थगन से पहले RCB का पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, उस दौरान ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और ब्रिस्बेन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल की तैयारियों के तहत ट्रेनिंग कर रहे थे।

ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि उन्होंने इन सत्रों को अच्छी तरह पूरा कर लिया है और जल्द ही भारत लौट सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। उन्होंने इस सीज़न में अब तक 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट झटके हैं।

RCB प्लेऑफ़ में जगह पक्की कर चुकी है और लीग चरण में उनके दो मुकाबले बचे हैं। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ जो उनके प्लेऑफ़ के रास्ते का निर्धारण करेंगे।

IPL 2025, हेज़लवुड के लिए चोट से जूझने वाले घरेलू सीज़न के बाद वापसी का मंच बना। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में पिंडली की चोट के बाद कोई और मैच नहीं खेला था और इसके पहले एडिलेड टेस्ट में साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर थे। इसके चलते वह श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफ़ी से भी चूक गए।

हेज़लवुड के WTC फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में लौटने की उम्मीद है, जहां वह स्कॉट बोलैंड की जगह ले सकते हैं। वह 2023 के फ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ चोट की वजह से नहीं खेल सके थे।

जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टाफ़ देश में रुके हुए हैं, वे 29 मई को UK के लिए रवाना होंगे। जो खिलाड़ी IPL में हैं वे टूर्नामेंट खत्म होते ही टीम से जुड़ेंगे। टेस्ट टीम में से केवल हेज़लवुड और जॉश इंग्लिस (पंजाब किंग्स) ही प्लेऑफ़ में हिस्सा लेंगे। IPL फ़ाइनल 3 जून को होना है, और यदि ये खिलाड़ी फ़ाइनल तक पहुंचते हैं तो उनके पास WTC फ़ाइनल की तैयारी के लिए लगभग एक हफ्ता होगा।

कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड 25 मई को सनराइजऱ्स हैदराबाद के लिए अपना सीज़न समाप्त करेंगे। मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ टूर्नामेंट में दोबारा शामिल न होने का फैसला किया।

मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर और ट्रैवेलिंग रिज़र्व ब्रेंडन डॉगेट इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

Josh HazlewoodJosh InglisPat CumminsTravis HeadSunrisers HyderabadRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League