News

घायल CSK को रौंदकर शीर्ष स्‍थान पाना चाहेगी RCB

RCB और CSK के बीच होने वाले मैच की टीम न्‍यूज़, प्‍लेइंग 12 और पिच पर‍िस्थिति

Virat Kohli एक बार फ‍िर बड़ी पारी खेलने को तैयार  Associated Press

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक सप्‍ताह का आराम लेकर शनिवार को अपने घर में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) का सामना करने को तैयार है। CSK के लिए अब इस टूर्नामेंट में कुछ नहीं बचा है, जबकि RCB अपने आगे के मैचों को जीतकर मज़बूती से प्‍लेऑफ़ की ओर कदम बढ़ाना चाहती है। इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, प्‍लेइंग 12 और पिच परिस्थिति पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्‍यूज़

RCB की टीम एक सप्‍ताह के आराम के बाद इस मैच में उतरने जा रही है। फ‍़‍िल सॉल्‍ट पिछले मैच में बुखार के कारण नहीं खेले थे लेकिन अभी उन्‍हें काफ़ी आराम मिल गया है और वह इस मैच में खेलने के लिए फ़‍िट हो सकते हैं। टीम अभी 10 मैच में सात जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर विराजमान है। यहां पर मिली जीत उनको फ‍िर से पहले पायदान पर ले जाएगी।

CSK के लिए टूर्नामेंट का अंत हो गया है, वे अब अगले दौर में नहीं जा पाएंगे। यह टीम अपने और अधिक युवा खिलाड़‍ियों को आज़माने और अगले सीज़न की तैयारी के बारे में सोच सकती है। टीम के ओपनर नहीं चल रहे हैं, मध्‍य क्रम पूरी तरह से विफल हो रहा है तो वहीं तेज़ गेंदबाज़ भी साथ नहीं दे पा रहे हैं।

प्‍लेइंग 12

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन/जेमी ओवर्टन, शिवम दुबे, विजय शंकर/दीपक हुड्डा, रवींद्र जाडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, अंशुल काम्बोज, ख़लील अहमद

पिच और परिस्थिति

RCB का यह घरेलू मैदान, अभी तक उनको रास नहीं आया है। उन्‍हें बेंगलुरु में केवल एक जीत मिली है। टीम अभी एक सप्‍ताह के आराम के बाद यहां पर खेलने जा रही है। यह पिच बल्‍लेबाज़ों के मुफ़ीद होती है और यहां पर रनों की बारिश देखने को मिलती है। जो टीम यहां पर टॉस जीतती है वह यहां पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती है।

Chennai Super KingsRoyal Challengers BengaluruRCB vs CSKIndian Premier League