RCB के ख़िलाफ़ अपनी बेहतरीन फ़ॉर्म को बरक़रार रखना चाहेगी PBKS
दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज, पिच परिस्थिति ओर प्लेयिंग 12 पर एक नज़र
बांगर: RCB का बैलेंस ऐसा है कि आज नहीं तो कल वह घर में भी जीतेंगे
IPL 2025 के 34वें मुक़ाबले RCB vs PBKS का प्रीव्यू चेतेश्वर पुजारा, संजय बांगर और अभिनव मुकुंद के साथशानदार लय में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) इस सीज़न पहली बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीम छह मैच में चार जीत के साथ अंक तालिका में क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद हैं। रजत पाटीदार के नेतृत्व में RCB घर पर श्रेयस अय्यर की PBKS को को शिकस्त देने के इरादे से उतरेगी। तो चलिए इस मैच की टीम न्यूज़, पिच परिस्थिति और प्लेयिंग 12 पर एक नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़
PBKS को एक झटका लगा है और उनके विदेशी तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्यूसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं RCB जिस तरह की फ़ॉर्म में है उसमें टीम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम ही है।
दोनों टीम तीन दिन के अंदर दो बार एक-दूसरे के आमन-सामने आएंगी। अगला मुक़ाबला 20 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
प्लेयिंग 12
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (c), 4 जॉश इंग्लस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल/मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, जे़वियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, सुयांश शेडगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
पिच परिस्थिति
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाज़ों के लिए फ़ायदेमंद साबित हुई है। यहां पर अक्सर बल्लेबाज़ बड़े-बड़े हिट लगाते देखे जाते हैं। मैदान की बाउंड्री भी छोटी है जिससे गेंदबाज़ों को यहां पर मुश्किल का सामना करना पड़ता है। वैसे बेंगलुरु का मौसम कब बदल जाए इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, ऐसे में बारिश यहां पर कभी भी दखल दे देती है, लेकिन मैदान का ड्रैनेज सिस्टम काफ़ी अच्छा है।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.